खेल : रोवमैन की जगह शिवम कोलकाता टीम में
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के शेष मैचों के लिए शिवम शुक्ला को शामिल किया है। शुक्ला को वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल की जगह लिया गया है, जो स्वास्थ्य समस्याओं के चलते बाहर हो गए हैं। केकेआर 25 मई को...

कोलकाता, एजेंसी। गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के शेष मैचों के लिए मध्य प्रदेश के मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला को टीम में शामिल किया है। शुक्ला को वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल की जगह कोलकाता ने अपने साथ जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने रविवार को कहा कि, पॉवेल और इंग्लैंड के मोईन अली स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते सत्र से बाहर हो गए हैं। शुक्ला ने आठ टी-20 मैच में 6.30 की इकोनॉमी से आठ विकेट चटकाए हैं। शुक्ला की मौजूदगी से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके कोलकाता की फिरकी को मजबूती मिलेगी। टीम को अपना बचा एकमात्र और अंतिम मुकाबला 25 मई को हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली में खेलना है।
टीम जीत के साथ अपने सत्र का अंत करना चाहेगी। टीम पांच जीत के साथ छठे स्थान पर है। उसके दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।