बेंगलुरु : आईपीएल मैच के दौरान आईपीएस अधिकारी के बच्चों का उत्पीड़न
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान आईपीएस अधिकारी के बच्चों का उत्पीड़न किया गया। अधिकारी की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दो अज्ञात व्यक्तियों पर यौन उत्पीड़न और...

आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने बेंगलुरु में दर्ज कराया मुकदमा तीन मई की रात क्रिक्रेट मैच देखने का था अधिकारी का परिवार बेंगलुरु, एजेंसी। बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान आईपीएस अधिकारी के बच्चों का उत्पीड़न किया गया। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी की पत्नी ने केस दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी की पत्नी की शिकायत पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना स्टेडियम में महंगे टिकट वाले बैठने के स्थान ‘डायमंड बॉक्स में तीन मई को रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर हुई।
शिकायतकर्ता के अनुसार, घटना के समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच चल रहा था। तभी दो अज्ञात लोगों ने उनके 22 वर्षीय बेटे से दुर्व्यवहार किया और उनकी 26 वर्षीय बेटी को गलत तरीके से छुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात दंपती ने जोर-जोर से चिल्लाकर उनके बच्चों को धमकाया और परेशान किया। उन्होंने उनकी बेटी से भी अभद्र व्यवहार किया। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि पूरी घटना उनके बेटे ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड की है। पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल संदिग्धों में से एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(1) (आपराधिक धमकी), 352 (जानबूझकर अपमान करना), 75(1) (यौन उत्पीड़न), 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच चल रहे मैच के दौरान हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।