INS Arnala India s First Shallow Water Anti-Submarine Vessel Delivered by GRSE नौसेना को मिला पहला तटीय व उथले जल का एंटी सबमरीन जहाज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsINS Arnala India s First Shallow Water Anti-Submarine Vessel Delivered by GRSE

नौसेना को मिला पहला तटीय व उथले जल का एंटी सबमरीन जहाज

शब्द : 178 ------------------ कोलकाता, एजेंसी भारतीय नौसेना को उथले व तटीय जल का

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
नौसेना को मिला पहला तटीय व उथले जल का एंटी सबमरीन जहाज

शब्द : 178 ------------------ कोलकाता, एजेंसी भारतीय नौसेना को उथले व तटीय जल का पहला एंटी सबमरीन जहाज आईएनएस अर्नाला गुरुवार को मिल गया। रक्षा पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने यह जानकारी दी। कंपनी के अनुसार उसने तटीय व उथले पानी के 8 एंटी सबमरीन युद्ध पोत में से पहला भारतीय नौसेना को सौंप दिया है। भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुए आईएनएस अर्नाला का निर्माण पीपीई मॉडल के तहत जीआरएसई ने निजी शिपयार्ड एल एंड टी कट्टुपल्ली के साथ मिलकर किया है। जीआरएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार जहाज 77.6 मीटर लंबा व 10.5 मीटर चौड़ा है।

इस तरह के जहाज समुद्र में तटीय व कम पानी वाले क्षेत्रों में भी निगरानी व हमला करने में सक्षम होते हैं। साथ ही एयरक्राफ्ट के साथ सहयोगात्मक रूप से एंटी सबमरीन आपरेशन में सक्षम हैं। जहाज का नाम अर्नाला द्वीप के नाम पर रखा गया है जिसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने समुद्री सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया था। जीआरएसई अभी 16 अन्य युद्ध पोत का निर्माण कर रही है जिनमें से 7 इसी तरह के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।