India s First 3nm Chip Design Center Inaugurated in Noida and Bengaluru by Minister Ashwini Vaishnaw दिल्ली छोड़कर ::: पीडी ::: भारत में पहली बार बनेंगी 3 नैनोमीटर की एडवांस चिप , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s First 3nm Chip Design Center Inaugurated in Noida and Bengaluru by Minister Ashwini Vaishnaw

दिल्ली छोड़कर ::: पीडी ::: भारत में पहली बार बनेंगी 3 नैनोमीटर की एडवांस चिप

लखनऊ, विशेष संवाददाता।जापान की प्रतिष्ठित सेमीकंडक्टर कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ने नोएडा में अपने अत्याधुनिक चिप डिजाइन सेंटर की शुरुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली छोड़कर ::: पीडी ::: भारत में पहली बार बनेंगी 3 नैनोमीटर की एडवांस चिप

- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोएडा और बेंगलुरु में डिजाइन केंद्र का किया उद्घाटन लखनऊ, विशेष संवाददाता। भारत में पहली बार दुनिया की सबसे छोटी चिप का निर्माण शुरू होगा। जापानी कंपनी रेनेसा ने नोएडा और बेंगलुरु में अपने अत्याधुनिक चिप डिजाइन सेंटर की शुरुआत की। जानकारी के मुताबिक, नोएडा में विश्व की सबसे एडवांस थ्री नैनोमीटर की चिप को डिजाइन किया जाएगा। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेनेसा के नए सेमीकंडक्टर डिजाइन केंद्रों का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित रेनेसा का यह चिप डिजाइन सेंटर भारत का पहला ऐसा केंद्र होगा, जहां थ्री नैनोमीटर इंटीग्रेटेड सर्किट्स डिजाइन किए जाएंगे।

यह तकनीक आज विश्व की गिनी-चुनी कंपनियों के पास ही है। वैश्विक दिग्गज के तौर पर चिप डिजाइन की यह क्षमता भारत को सेमीकंडक्टर उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगी। वर्तमान में, रेनेसा कंपनी के इस केंद्र में 150 विशेषज्ञ कार्यरत हैं। खुलेंगे रोजगार के नए अवसर माना जा रहा है कि रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प का यह निवेश न केवल तकनीकी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को नॉलेज हब के रूप में भी स्थापित करेगा। इससे इंजीनियरिंग कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों और स्टार्टअप्स को भी लाभ होगा, जो नवाचार और अनुसंधान में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं प्रदेश को डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपनों का केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है। अलग बॉक्स में ::: कंपनी को इकाई 10 गुना बढ़ाने के लिए कहा : वैष्णव केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह पहला मौका होगा, जब भारत में थ्री नैनोमीटर चिप डिजाइन की जाएगी। रेनेसा से भारत में अपनी इकाई को 10 गुना बढ़ाने के लिए कहा है। उनके मुताबिक, रेनेसा के नए सेमीकंडक्टर डिजाइन केंद्र के बारे में मुख्य बात यह है कि हमारे देश में पहली बार सबसे उन्नत थ्री एनएम चिप है, जो शुरू से अंत तक भारत में पूरी तरह डिजाइन की जाएगी। कोट्::::: कंपनी ने भारत में अबतक 10 गुना वृद्धि की है और 2025 के अंत तक देश में अपने कार्यबल को 1,000 तक बढ़ाने की योजना है। - हिदेतोशी शिबाता, सीईओ, रेनेसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।