Grand Celebration of Radha Raman Lal Ji s 483rd Appearance Festival in Jahangirabad विधायक ने गाया, लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGrand Celebration of Radha Raman Lal Ji s 483rd Appearance Festival in Jahangirabad

विधायक ने गाया, लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा

Bulandsehar News - जहांगीराबाद के नई मंडी स्थित फार्म हाउस में राधारमण लाल जू का 483 वां प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में कई सेवादार और विधायक संजय शर्मा ने भजन गाए। सभी ने ठाकुर जी की सेवा में भाग लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 14 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने गाया, लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा

जहांगीराबाद की नई मंडी के समीप स्थित फार्म हाउस में राधारमण लाल जू का 483 वां प्रकटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बृज भूमि में स्थित मंदिरों के दर्जनों सेवादार शामिल हुए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा, भजन गाया। सोमवार की देर शाम 7 बजे शुरू हुए प्रकटोत्सव में नंद महल के सेवादार कृष्णा गोस्वामी, कान्हा गोस्वामी, ललित गोस्वामी, बरसाना से अवधेश गोस्वामी, राधारमण मन्दिर के सेवादार विकास गोस्वामी और आदित्य गोस्वामी शामिल हुए और ठाकुर जी की सेवा की। वहीं किन्नर समाज से आरती, अंजली, प्रिया आदि शामिल हुए।

कार्यक्रम के आयोजन परम् रसिक सुमित गोयल और विक्की गोयल ने सभी आगंतुकों का पटका और माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में शामिल नवनीत प्रियादास भक्तमाली, माधव बिहारीदास, तनुज गोस्वामी, ध्रुव लाड़ला, नीरव शर्मा, सुमित गोयल, विक्की गोयल, शिवम सोनी आदि ने राधारमण प्रकटाये, वृंदावन आनन्द छायो.., राधारमणा की अंखिया जादू कर गईं.., आदि भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने भी लगन तुमसे लगा बैठे और अन्य भजन गाए। पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी, डॉ सूरजभान माहुर, बुद्धप्रकाश बंसल, मूलचंद बंसल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।