कुनौली में नहीं हैं बस स्टैंड
कुनौली बाजार में सरकारी बस स्टैंड न होने के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना के लिए बसें जाती हैं, लेकिन एक महीने से बसों का संचालन 50 मीटर दूर...

कुनौली। कुनौली बाजार में सरकारी बस स्टैंड नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रह हैं। कुनौली बाजार से दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना सहित अन्य शहरों के लिए प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक बसें जाती और आती हैं। लेकिन सरकारी बस स्टैंड नही होने के कारण जहां सरकार को राजस्व की क्षति हो रही हैं वहीं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। पहले कुनौली बाजार से बस का संचालन हो रहा था, लेकिन एक महीने से बस का संचालन नर्मिली से कुनौली बॉर्डर के एसएसबी 50 मीटर की दूरी पर सड़क पर ही बस स्टैंड बना हुआ हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।