RPF Personnel Accused of Misconduct at Sahrsa Washing Pit कैरेज कर्मियों से आरपीएफ जवान ने किया दुर्व्यवहार, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsRPF Personnel Accused of Misconduct at Sahrsa Washing Pit

कैरेज कर्मियों से आरपीएफ जवान ने किया दुर्व्यवहार

सहरसा में वाशिंग पिट पर आरपीएफ जवान समीर कुमार पर कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। जवान ने आउटसोर्सिंग कर्मियों से गालीगलौज की और उनकी पहचान पत्र की जांच करते समय अभद्र भाषा का प्रयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 14 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
कैरेज कर्मियों से आरपीएफ जवान ने किया दुर्व्यवहार

सहरसा, निज प्रतिनिधि। वाशिंग पिट पर कार्यरत कर्मियों से ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने सोमवार की रात दुर्व्यवहार किया। आरपीएफ जवान समीर कुमार पर आरोप है कि ड्यूटी के दौरान वाशिंग पिट पर कार्यरत कैरेज कर्मियों और वैशाली एक्सप्रेस के पावरकार मेंटेनेंस करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ गालीगलौज किया। मामला संज्ञान में आते समस्तीपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी ने आरपीएफ इंस्पेक्टर सहरसा को जांच करने का निर्देश दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने सोमवार को मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर ने आरोपी आरपीएफ जवान समीर से पूछताछ की है। वहीं जवान के दुर्व्यवहार का शिकार बनने वाले कैरेज कर्मियों का बयान लेना शुरू कर दिया है।

वाशिंग पिट पर प्रतिनियुक्त ऑन ड्यूटी एसएसई सहित अन्य कर्मियों का बयान लेने के बाद मुख्यालय रिपोर्ट भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जवान पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोमवार की रात वाशिंग पिट की सुरक्षा में आरपीएफ जवान समीर कुमार की ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी के दौरान पिट पर आने वाले आउटसोर्सिंग के कर्मियों के साथ गालीगलौज करने का जवान का वीडियो किसी ने बना रेल अधिकारियों को भेज दिया। जिसमें जवान आउटसोर्सिंग कर्मियों के पहचान पत्र की जांच करते अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। हालांकि, वीडियो में जवान यह भी कहते सुना जा रहा है कि बिना पहचान पत्र वाले लोग भी आते हैं, जिसे प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। उधर, कैरेज और आउटसोर्सिंग के कर्मियों का कहना है कि अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले आरपीएफ जवान को निलंबित करते सहरसा से तबादला किया जाय। जिससे सुरक्षित माहौल में हमलोग कार्य कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।