स्कूटी सवार युवकों ने छात्र पर किया हमला
Bagpat News - बुधवार सुबह मोहल्ला अहिरन में चार युवकों ने एक स्कूल छात्र पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को सिर में नुकीले हथियार से चोट आई और वह बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में...

कस्बे के मोहल्ला अहिरन में बुधवार सुबह एक स्कूल छात्र पर स्कूटी सवार चार युवकों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में छात्र के सिर में नुकीले हथियार से चोट लगने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गया। परिजनों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र कस्बे के ही एक पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। बुधवार सुबह जब वह स्कूल के पास पहुंचा, तभी स्कूटी सवार चार युवक वहां आए और उसे घेर लिया। हमलावरों ने पहले छात्र की पिटाई की और फिर उनमें से एक ने उसके सिर पर किसी नुकीले हथियार से वार कर दिया।
गंभीर चोट लगने के कारण छात्र मौके पर बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो चुकी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।