मंडलायुक्त ने तहसील का किया निरीक्षण
Basti News - हर्रैया तहसील का निरीक्षण करते हुए बस्ती मंडलायुक्त डॉ. अखिलेश सिंह ने कोर्ट में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान...

हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती मंडलायुक्त डॉ. अखिलेश सिंह ने मंगलवार को दोपहर तीन बजे हर्रैया तहसील तहसील का निरीक्षण कर हाल जाना। निरीक्षण के दौरान तहसील कोर्ट के वाद की सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद आयुक्त सीधे एसडीएम कार्यालय में गए, जहां उन्होंने विभिन्न न्यायालयों के पत्रावलियों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम मनोज प्रकाश व तहसीलदार पंकज गुप्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त के आने की सूचना मिलते ही फरियादी भी पहुंच गए। परसुरामपुर निवासी देवीदीन ने भूमि विवाद में पट्टीदार पर जमीन कब्जा करने शिकायत की।
शेरवाडीह गांव निवासी मोहम्मद सईद ने रास्ता बंद करने की पीड़ा सुनाई। किरन देवी निवासी बघौडा ने शिकायती-पत्र दी। बातचीत के दौरान मंडलायुक्त ने बताया कि न्यायालय में लंबित वादों का निस्तारण तेजी से किया जाएगा। इस दौरान नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह, रवि कुमार, नायब तहसीलदार शौकत अली व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।