Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi High Court Seeks Response from ED on Jacqueline Fernandez s Plea to Quash Chargesheet in Money Laundering Case

जैकलीन की याचिका पर लिखित जवाब देने के निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज की याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है। जैकलीन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट रद्द करने की मांग की है। याचिका में उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज की याचिका पर ईडी और याचिकाकर्ता से लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने याचिका को 18 सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया है। जैकलीन ने याचिका में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले और ईडी की ओर से दायर चार्जशीट को रद्द करने की मांग की है। पूरा मामला जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा की गई कथित 200 करोड़ की ठगी से जुड़ा हुआ है। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से भी पूछताछ की थी और उनको आरोपी बनाते हुए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। ईडी के आरोपों और चार्जशीट को रद्द करने की मांग करते हुए जैकलीन फर्नांडीज ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। याचिका में जैकलीन ने कहा है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से टारगेट किया गया है। वो मामले में निर्दोष हैं। एजेंसी के पास ऐसे कोई सबूत नहीं हैं, जिससे ये साबित हो कि उन्होंने सुकेश की ब्लैक मनी को व्हाइट करने में किसी भी तरह की मदद या भागीदारी की है। इसलिए उन पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें