द्वारका एक्सप्रेसवे अंडरपास को यातायात के लिए खोला
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का अंडरपास मंगलवार सुबह यातायात के लिए खोल दिया गया। पहले यह अंडरपास 23 अप्रैल को बंद किया गया था क्योंकि दीवारों और जमीन से पानी निकल रहा था। मरम्मत के बाद 28 अप्रैल...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेसवे के अंडरपास को यातायात के लिए मंगलवार सुबह खोल दिया गया। अभी इस अंडरपास पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने निगरानी के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया हुआ है। एनएचएआई ने गत 23 अप्रैल को इस अंडरपास को हीरो होंडा चौक से लेकर सेक्टर-102-102ए की मुख्य सड़क की तरफ यातायात के लिए बंद किया था। अंडरपास की जमीन और दीवारों से पानी निकल रहा था। इसे दुरुस्त करने के बाद 28 अप्रैल को इसकी एक लेन को यातायात के लिए खोल दिया था, लेकिन जमीन से दोबारा पानी निकलने लगा तो इसे यातायात के लिए बंद कर दिया था।
अब मरम्मत के बाद मंगलवार सुबह इस अंडरपास को यातायात के लिए खोल दिया है। मामले में खास बात यह है कि इस अंडरपास के आसपास भूजलस्तर करीब एक से डेढ़ मीटर पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।