Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsLand Dispute Leads to Attack in Usia Mauja Victims Demand Action
भूमि विवाद में तीन को पीटकर किया लहूलुहान
Ghazipur News - दिलदारनगर के उसिया मौजा में जमीनी विवाद के चलते निर्मल चतुर्वेदी और उसके साथियों ने हमला किया। इस हमले में खतीबुन निशा, रुस्तम अंसारी और मेहरुन निशा घायल हो गए। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 13 May 2025 10:50 PM

दिलदारनगर। उसिया मौजा में जमीनी विवाद को लेकर निर्मल चतुर्वेदी और साथियों ने हमला कर दिया। इसमे में खतीबुन निशा, रुस्तम अंसारी और मेहरुन निशा घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चल रहे निर्माण कार्य रोक दिया गया। पीड़ितों ने निर्मल चतुर्वेदी, निरंजन सिंह और सुहैल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । इस पर खतीबुन निशा, मेहरुन निशा और मोहम्मद अब्दुल कलाम ने तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।