Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFire Caused by Short Circuit Destroys Family s Belongings in Damodarpur Village
आग में हजारों रुपये का सामान जलकर राख
Ghazipur News - जखनिया के दामोदरपुर गांव में घुरहू यादव के घर पर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस आग में लाखों रुपए का सामान, जैसे खाद्यान्न, पशुओं का चारा, और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। परिजन किसी तरह बाहर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 13 May 2025 10:51 PM

जखनिया। भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत दामोदरपुर गांव निवासी घुरहू यादव के घर पर बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिनगारी से आग लगने से हजारों रुपए का सामान खाद्यान्न , पशुओं का चारा , चारपाई ,बिस्तर, महिलाओं के बक्से मे रखे सामान सहित घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह से परिजन बाहर निकलकर भागे। गांव के लोगों ने जखनिया विद्युत पावर हाउस केंद्र पर सूचना देकर बिजली की आपूर्ति रोकवाई। जानकारी होते ही लेखपाल अनिकेत यादव मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।