जम्मू:चार निजी कंपनियों समेत 7 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फर्जी व्यापारिक सौदों और संपत्ति दिलाने के झूठे वादों के लिए सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने जम्मू के लोगों से 2.46 करोड़ रुपये ठगे। एक शिकायत...

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के एक व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया फर्जी व्यापारिक सौदों, संपत्ति दिलाने के झूठे वादे कर जम्मू के लोगों से की गई ठगी जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को चार निजी कंपनियों के प्रबंध निदेशकों, और भागीदारों समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर जम्मू के लोगों से विभिन्न बहाने बनाकर 2.46 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़, बठिंडा और उत्तर प्रदेश की इन कंपनियों पर चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन कंपनियों पर फर्जी व्यापारिक सौदों, संपत्ति के झूठे वादों और धोखाधड़ी वाले व्यापारिक उपक्रमों के जरिए अनजान व्यक्तियों से बड़ी रकम ठगने का आरोप है।
अधिकारी ने बताया कि जम्मू के मीरान साहिब इलाके के गुरबचन सिंह की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर निवासी योगेश अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली में आवासीय फ्लैट दिलाने का वादा कर शिकायतकर्ता से 25 लाख रुपये ठगे। एक अन्य मामले में द्रव्य फ्रूट ट्रेडर्स के मालिक विनोद कुमार दुबे की शिकायत पर एक्सपर्ट कोल्ड चेन सॉल्यूशंस और अरिहंतम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, जीरकपुर (चंडीगढ़) के भागीदारों शौनक मारिया, गीतिका और वरुण के खिलाफ 1.71 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि जम्मू के नरवाल इलाके में केला पकाने का प्लांट लगाने की आड़ में धोखाधड़ी की गई। अधिकारी ने बताया कि बठिंडा के ऋषभ जैन और सारिका जैन तथा जैन एलाइड हेल्थ एंड हाइजीन प्रोडक्ट्स लिमिटेड के अन्य निदेशकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने जम्मू के नरवाल पेन निवासी डोमेश गुप्ता से बेबी डायपर, सैनिटरी नैपकिन और हैंड वॉश जैसे हाइजीन उत्पादों से जुड़ी व्यावसायिक साझेदारी के नाम पर 19.25 लाख रुपये ठगे। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में जम्मू के त्रिकुटा नगर निवासी मोहम्मद ताज खान के खिलाफ बठिंडी के यूसुफ पठान और वेरीनाग के अशरफ अली शेख की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन पर जम्मू में जमीन दिलाने के नाम पर 30.66 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।