फंदे से लटक महिला ने दी जान
Aligarh News - -घरेलू कलह में उठाया आत्मघाती कदम -सासनीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय हरनारायण का मामला

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सासनीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय हरनारायण में सोमवार की रात एक महिला ने फं दे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घरेलू कलह में आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला मिर्जापुर के गांव भोपालपुर निवासी कुसुम (25) की शादी डेढ़ साल पहले मोहल्ला सराय हरनारायण निवासी एक युवक से हुई थी। परिवार में तीन माह की बेटी है। पुलिस के अनुसार सोमवार को किसी बात को लेकर कुमकुम का परिजनों से विवाद हो गया। तभी कुसुम ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव लटका देखा तो चीखपुकार मच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। मंगलवार को मायके पक्ष के लोग आ गए। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घरेलू कलह में महिला ने आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।