Cyber Fraud Alert Delhi Jal Board Impersonation for Bill Payments जालसाजी : जल बोर्ड के नाम पर कनेक्शन धारकों से ठगी का प्रयास, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCyber Fraud Alert Delhi Jal Board Impersonation for Bill Payments

जालसाजी : जल बोर्ड के नाम पर कनेक्शन धारकों से ठगी का प्रयास

नई दिल्ली में साइबर ठग अब दिल्ली जल बोर्ड के नाम से ठगी कर रहे हैं। कनेक्शन धारकों को बकाया बिल जमा करने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। ठग खुद को जल बोर्ड का कर्मचारी बताकर डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
जालसाजी : जल बोर्ड के नाम पर कनेक्शन धारकों से ठगी का प्रयास

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठग अब ठगी के लिए दिल्ली जल बोर्ड के नाम का सहारा ले रहे हैं। बड़ी संख्या में कनेक्शन धारकों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर बकाया बिल जमा कराने को कहा जा रहा है। ऐसा न करने पर उनके पानी के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है। खासबात है कि संदेश भेजने वाले खुद को जल बोर्ड का कर्मचारी बताकर अपना मोबाइल नंबर भी भेज रहे हैं। इस नंबर पर कॉल करने पर वे डराकर रकम तत्काल ट्रांसफर कराने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, बिलों में गड़बड़ियों की वजह से दिल्ली में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अब तक बिल जमा नहीं किया है और सरकार की ओर से बिल माफी की योजना शुरू किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे लोगों का डाटा चुराकर ठग उन्हें संदेश भेज रहे हैं। अलग-अलग नंबरों से भेजे जा रहे संदेशों में दावा किया जा रहा है कि कनेक्शन धारक की मीटर रीडिंग अपडेट नहीं है और अगर तत्काल बिल जमा नहीं किया तो रात तक उनका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिल पूरा जमा, फिर भी आया मैसेज शाहदरा निवासी जयप्रकाश ने बताया कि उनके नंबर पर भी ऐसा संदेश प्राप्त हुआ था, जबकि उन पर पानी का बिल बकाया नहीं था। संदेश भेजने वाले ने जो मोबाइल नंबर भेजा था, उसके व्हाट्सएप अकाउंट पर दिल्ली जल बोर्ड के लोगो को प्रदर्शित किया गया था। इसे देखकर पहली बार में कनेक्शन धारक को लगता है कि मोबाइल नंबर दिल्ली जल बोर्ड के किसी अधिकारी का ही है। वहीं, मौजपुर निवासी प्रवीन का कहना है कि उनके पास भी ऐसा ही संदेश आया था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही संदेश में दिए गए नंबर पर कॉल किया। उनके मोबाइल पर तीन-चार दिन तक लगातार संदेश आते रहे। उन्होंने बिल जमा नहीं किया, लेकिन कनेक्शन नहीं काटा गया है। एडवाइजरी जारी की दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कहा गया कि उनकी अधिकारी प्रेषक आईडी CP-DELJAL से ही कनेक्शन धारकों को संदेश भेजे जाते हैं। इस आईडी से मिलने वाले संदेशों पर ही भरोसा करें। किसी भी व्यक्ति को बिल का भुगतान न करें। सिर्फ जेडआरओ कार्यालयों में या djb.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बिल जमा करें। अगर किसी सहायता की जरूरत हो तो दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर-1916 पर कॉल करें और किसी साइबर ठग के झांसे में न आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।