Congress Questions Modi Government on Pahalgam Terror Attack Analysis Post Kargil Review Committee क्या पहलगाम हमले का स्वतंत्र आकलन कराएगी सरकार : कांग्रेस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Questions Modi Government on Pahalgam Terror Attack Analysis Post Kargil Review Committee

क्या पहलगाम हमले का स्वतंत्र आकलन कराएगी सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने करगिल युद्ध के बाद बनी समीक्षा समिति का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से पूछा कि क्या पहलगाम आतंकी हमले का भी स्वतंत्र और व्यापक विश्लेषण कराया जाएगा। जयराम रमेश ने कहा कि वाजपेयी सरकार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
क्या पहलगाम हमले का स्वतंत्र आकलन कराएगी सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने करगिल युद्ध के बाद बनी एक समीक्षा समिति का हवाला देते हुए मंगलवार को सवाल उठाया कि क्या केंद्र सरकार इसी तरह पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी स्वतंत्र और व्यापक विश्लेषण एवं आकलन कराएगी? वर्ष 1999 में करगिल युद्ध के तत्काल बाद करगिल समीक्षा समिति का गठन हुआ था। इस समिति की रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार तथा संस्थागत परिवर्तन किए गए थे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में कहा, करगिल युद्ध समाप्त होने के ठीक तीन दिन बाद तब की वाजपेयी सरकार ने 29 जुलाई 1999 को करगिल समीक्षा समिति गठित की थी।

इसकी रिपोर्ट 23 फरवरी, 2000 को संसद में प्रस्तुत की गई थी। हालांकि इसके कुछ हिस्सों को अब भी गोपनीय रखा गया है और ऐसा होना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समिति के अध्यक्ष भारत के सामरिक मामलों के विशेषज्ञ के. सुब्रमण्यम थे, जिनके पुत्र एस जयशंकर वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री हैं। रमेश ने सवाल किया कि क्या मोदी सरकार अब पहलगाम हमले को लेकर एनआईए की जांच के बावजूद इसी तरह का एक स्वतंत्र और व्यापक विश्लेषण एवं आकलन कराएगी? उन्होंने सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग फिर दोहराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।