Efforts to Mend Broken Marriages Police Counseling at Women s Station थाने की चौखट पर रो रहे रिश्ते, जोड़ रही पुलिस, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsEfforts to Mend Broken Marriages Police Counseling at Women s Station

थाने की चौखट पर रो रहे रिश्ते, जोड़ रही पुलिस

Hapur News - फोटो---74 स -रोजाना 10 से 15 में काउंसलिग कर रिश्ते जोड़ रही है हापुड़ पुलिस हापुड़, वरिष्ठ संवाददाता पत्नी-पत्नी के बीच छोटी सी बात मन में घर गई तो क

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 14 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
थाने की चौखट पर रो रहे रिश्ते, जोड़ रही पुलिस

पत्नी-पत्नी के बीच छोटी सी बात मन में घर गई तो कई बार रिश्ते टूटने के कगार पर पहुंच जाते हैं, लेकिन दोनों को एक बार फिर साथ रखने की ईमानदार कोशिश की जाए तो बात बनने में समय भी नहीं लगता। महिला थाने पर रोज 30 से 35 रिश्ते टूटे हालात में जा रहे हैं। जिसमें महिलाएं रोती बिलखती रहती है। पुलिस काउंसलिंग कर रिश्तों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। कुछ ऐसी स्थिति डायट परसिर के सामने स्थित महिला थाने के परिवार परामर्श केंद्र में रोजाना देखने को मिल रही है। यहां टूटने के कगार पर पहुंचे रिश्तों को जोड़ने के लिए सुलह समझौते का प्रयास किया जा रहा है।

इसका असर यह हुआ है कि हर रोज औसतन 8 से 10 दंपती फिर से साथ रहने को राजी हो जा रहे हैं। उच्चाधिकारियों की पहल पर महिला थाना में पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य की कमी से टूटते रिश्तों को बचाने और आपसी विवाद के मामलों को काउंसलिंग से सुलझाने की कोशिश चल रही है। ----- धनाढ्य परिवार की बहू रो रही थी--- महिला थाने में डीएम के आदेश पर एक महिला पहुंचती है। महिला शहर के एक बड़े ढनाढ्य परिवार से जुड़ी हुई थी। वह रो रही थी। पति को भाई ने अपने बस में कर रखा है। मेरे दो बच्चे हैं, मुझे एलीगेशन लगाते है और घर से निकालते हुए संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं दे रहे हैं। वैसे गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए , गरीब बच्चों को रहने के लिए खूब दान कर रहे हैं परंतु घर में भाई की पत्नी को निकाल रहे हैं। ---- दिव्यांग को महिला थाना प्रभारी ने खुद ही संभाला-- थाने में एक दिव्यांग महिला भी पहुंची। जिसके टूटे रिश्ते को लेकर खूब रोया जा रहा था। उस महिला को थाने में काउंसलिंग के लिए महिला थाना प्रभारी ने उसकी कुर्सी को खुद आगे चलाया। ----- पत्नी का इंस्टाग्राम चलाना नहीं था पसंद शहर निवासी एक व्यक्ति की पत्नी मायके गई। वहां उसका एक व्यक्ति से इंस्टाग्राम पर संपर्क हो गया। इसके बाद वह मायके में ही रहने लगी। तलाक की नौबत आ गई। हालांकि काउंसिलिंग के बाद दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए। ::::पति-पत्नी के आपसी विवादों से जुड़े मामलों में दंपती को आमने-सामने बैठाकर सुलह समझौतों से निपटाने की पूरी कोशिश की जाती है और ज्यादातर मामलों में दंपती का घर फिर बसा दिया जाता है। जो मामले नहीं सुलझ पाते उनको कोर्ट भेजा जाता है। रोज 30 से 35 केस आते हैं, सुलझा कर काउंसलिंग में 10 से 15 मामलों में पुलिस समझौता करा देती है। - अरुणा राय, महिला थाना प्रभारी:::::

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।