सात मंजिली इमारत से गिरकर मजदूर की मौत
बारसोई प्रखंड के बस-स्टैंड निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद असलम (30 वर्ष) की मुंबई में निर्माणाधीन इमारत से गिरने से मौत हो गई। उनकी पत्नी ने बताया कि असलम 22 दिन पहले काम के लिए मुंबई गया था। दूसरी घटना...

बारसोई, निज प्रतिनिधि। बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित बस-स्टैंड निवासी एक प्रवासी मजदूर मोहम्मद असलम (30 वर्ष) की मृत्य मुंबई स्थित पनवेल इलाके में एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत से अचानक नीचे आ गिर जाने के चलते सोमवार की देर शाम हो गयी। मालूम हो कि मृतक आबादपुर स्थित बस स्टैंड निवासी मोहम्मद कालू का पुत्र हैद्ध मृतक की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व हुई है। इस संबंध मृतक की पत्नी साकेरा खातून ने बताया कि मृतक अब से लगभग 22 दिनों पूर्व परिवार के जीविकोपार्जन के लिए मुंबई गया हुआ था। मुंबई के पनवेल में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था।
पत्नी ने बताया कि सोमवार की देर संध्या उन्हें मुंबई से मोबाइल से सूचना मिली कि असलम कार्य करने के दौरान मौत हो गई है। मुखिया संघ अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन, लोजपा नेत्री संगीता देवी, जिप सदस्य गुलजार आलम, मुआवजा देने की मांग की। बाइक-साइकिल की भिड़ंत, चार लोग गंभीर, रेफर: आजमनगर। मेघा मिस्त्री टोला मार्ग पर मिस्त्री टोला के निकट बाइक और साइकिल के आमने-सामने टक्कराने से बाइक पर सवार व्यक्ति तथा साइकिल चालक सहित चार व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि बाइक चालक के अनियंत्रित हो जाने के कारण इस तरह की घटना घटित हुई है। ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में चारों व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में भर्ती कराया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिवराम शर्मा शोमी लाल शर्मा तथा सूजन कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया। सूरज कुमार पिता कंचन शर्मा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में तत्काल इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।