WhatsApp Chatbot Service Launched by Regional Transport Department for Vehicle Owners व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा से घर बैठे मिलेगी डीएल-फिटनेस की जानकारी, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsWhatsApp Chatbot Service Launched by Regional Transport Department for Vehicle Owners

व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा से घर बैठे मिलेगी डीएल-फिटनेस की जानकारी

Bagpat News - संभागीय परिवहन विभाग ने व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा शुरू की है, जिससे वाहन स्वामियों को ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, और अन्य सेवाएं 24 घंटे प्राप्त होंगी। इस सेवा के तहत, लोग बिना कार्यालय गए घर बैठे ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 14 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा से घर बैठे मिलेगी डीएल-फिटनेस की जानकारी

संभागीय परिवहन विभाग द्वारा आवेदकों को राहत देने के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा में ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर फिटनेस तक की सुविधा आवेदकों को वह वाहन स्वामियों को मिलेगी। यह सेवा 24 घंटे मिलेगी। इस मोबाइल नम्बर पर हॉय भेजने के साथ सेवाओ की जानकारी घर बैठे लोग ले सकते हैं। एआरटीओ कार्यालय के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से 8005441222 नंबर शुरू किया है। बागपत जिले में वर्तमान में दो लाख से अधिक वाहन सड़कों पर डगर तय कर रहे हैं। एआरटीओ कार्यालय में चालीस आवेदकों के लाइसेंस के अलावा फिटनेस वाहन ट्रांसफर्र आदि कामों के लिए हर रोज काफी संख्या में आवेदक पहुंचते हैं।

संभागीय परिवहन विभाग द्वारा वाहन स्वामियों को राहत देने व कामकाज में पारदर्शीता लाने के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा में लोगों को सरकारी सेवाओं की दूरी कम होगी। अधिकारियों का कहना है कि जिन कामों के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वे सभी काम अब व्हाट्सएप पर एक मैसेज करने के बाद घर बैठे ही निपट जाएंगे। -------- ऐसे करें उपयोग अपने फोन में 8005441222 नंबर सेव करें। और व्हाट्सएप पर ऌ्र लिखकर भेजें। इसी के साथ व्हाट्सएप चैबॉट सेवा की शुरुआत हो गई। चैटबॉट सेवा का मुख्य उदेश्य यह है कि हर वाहन स्वामी को आसानी से सेवाए मिलें। वाहन स्वामियों को स्मार्ट गवर्नेंस जोड़ा सके। ------- ये मिलेंगी सुविधाएं- व्हाट्सएप जैसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले प्लेटफ़ॉर्म पर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। वाहन और सारथी सेवाओं का प्रत्यक्ष एकीकरण, जिनके माध्यम से वाहन पंजीकरण से संबंधित जानकारी ड्राइविंग लाइसेंस सेवाएं आवेदन की स्थिति की ट्रैकिंग चालान से संबंधित जानकारी तत्काल प्राप्त होगी। भुगतान से लेकर लिंक में कानूनी जानकारी होगी। ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण स्वामित्व का हस्तांतरण रोड टैक्स भुगतान आरटीओ कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वास्तविक समय में प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध। बहुभाषी सुविधा, जिससे हर वर्ग के लिए उपयोग में आसान। त्वरित उत्तर एवं समाधान, जिससे देरी और कागजी कार्यवाही में कमी आएगी। -------- कोट- शासन स्तर से व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा शुरू की गई है। इसे सेवा के दौरान मोबाइल में नम्बर सेव करने के साथ व्हाट्सएप से हाय भेजने के साथ वाहन स्वामी को जिससे संबधित जानकारी चाहिए। वह उस सेवा का घर बैठे लाभ ले सकते हैं। राघवेंद्र सिंह, एआरटीओ बागपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।