शिविर में प्राप्त आवेदन कर शत प्रतिशत करें निष्पादन
सहरसा में मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद और आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनकल्याणकारी...

सहरसा, नगर संवाददाता। मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्तमान में संचालित डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद एवं आपका शहर,आपकी बात कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा संचालित योजनाएं, अन्य रोजगारोन्मुखी कार्य, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित पेंशन योजना, श्रम संसाधन विभाग संचालित योजनाएं, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग संचालित योजनाएं आदि सहित कुल 22 योजनाओं के संबंध में चिन्हित क्षेत्र से संबंधित अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय को अवगत कराना, उनसे योजना क्रियान्वयन,क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में फीडबैक लेना एवं आयोजित विशेष विकास शिविर के माध्यम से ऑन द स्पॉट योजना संबंधित लाभ प्रदान करना है।निर्देश
दिया गया की अभियान अंतर्गत शिविर में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।जीविका एवं अन्य विभागों के सहयोग, समन्वय से वर्तमान में क्रियान्वित महिला संवाद,जिसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान में क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में एवं उनके आकांक्षाओं के संबंध में आयोजन क्षेत्र से संबंधित महिलाओं के विचार, सुझाव से सरकार को अवगत कराना है के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया ।आपका शहर,आपकी बात कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य नगरीय क्षेत्रों में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर क्षेत्र के अवसंरचना विकास के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना है।बैठक में जिलाधिकारी वैभव चौधरी,उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,अपर समाहर्ता निशांत,निदेशक डीआरडीए सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।