खेल : बैडमिंटन - चेन यू फेई और कुनलावत ने एकल खिताब जीते
चेन यू फेई और कुनलावत ने एकल खिताब जीते थाइलैंड ओपन बैंकॉक, एजेंसी। चीन

चेन यू फेई और कुनलावत ने एकल खिताब जीते थाइलैंड ओपन बैंकॉक, एजेंसी। चीन की चेन यू फेई ने थाइलैंड ओपन बैडमिंटन में महिला एकल खिताब जीत लिया है। विश्व में आठवीं रैंकिंग और यहां दूसरी वरीयता प्राप्त 27 साल की यू फेई ने रविवार को फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय मेजबान खिलाड़ी पोर्नपावी चोचूवोंग को लगातार गेम में 21-16, 21-12 से पराजित कर दिया। टोक्यो ओलंपिक 2020 की चैंपियन यू फेई इससे पहले इस साल सुदीरमन कप विजेता चीनी टीम में भी शामिल थीं। पूर्व एशियाई और विश्व जूनियर चैंपियन यू फेई का यह इस साल का दूसरा खिताब है।
उन्होंने इससे पहले स्विस ओपन खिताब भी जीता था। दुनिया के दूसरी रैंकिंग के थाइलैंड के कुनलावत वितिदसर्न पुरुष एकल चैंपियन बने। उन्होंने डेनमार्क के आंद्रेज एंटोनसेन को शिकस्त दी। 21-16, 17-21, 21-9 से पराजित किया। महिला युगल वर्ग में मलेशिया की पी टैन और तिन्नाह मुरलीधरन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने कोरिया की जेओंग ना इउन और ली वाइ डब्ल्यू की जोड़ी को 21-16, 2-17 से पराजित करके ट्रॉफी पर कब्जा किया। पुरुष युगल खिताब भी मलेशियाई जोड़ी ए चिआ और डब्ल्यू वाई सोह ने हासिल किया। मिश्रित युगल खिताब चीन के खाते में आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।