खेल : जोकोविच छह महीने बाद कोच मरे से जुदा हुए
ब्रिटेन के पूर्व टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है। मरे ने पिछले छह महीनों तक जोकोविच को कोचिंग दी, जिसमें जोकोविच ने...

लंदन। ब्रिटेन के पूर्व टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे अब 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच के कोच नहीं होंगे। दोनों ने दिग्गजों ने मंगलवार को आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। जोकोविच ने पिछले साल नवंबर में मरे को अपना कोच बनाया था। करीब छह महीने तक सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच के कोच रहे। इस दौरान जोकोविच ने 36 मैच खेले जिसमें से 25 जीते और 11 हारे। जोकोविच अब जुलाई मैं जब आठवीं बार विम्बलडन की ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेंगे तो मरे उनके साथ नहीं होंगे। मरे की कोचिंग में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे पर चोट के चलते मुकाबले के बीच से हट गए थे।
जोकोविच के लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा है वह पिछले पांच टूर्नामेंट में से चार में पहले ही दौर में बाहर हो गए। मियामी ओपन के फाइनल में 19 साल के जैकब मेंसिन से हार गए थे। इससे उनके सौवें खिताब का इंतजार बढ़ गया है। जोकोविच ने कहा, कोच एंडी, पिछले छह महीनों में कोर्ट के अंदर और बाहर की कड़ी मेहनत, मौज-मस्ती और समर्थन के लिए आपका धन्यवाद। हमारी दोस्ती को और मजबूत बनाने में बहुत आनंद आया। --------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।