Disaster Management Training in 15 Schools by Civil Defense Corps पहले चरण में 15 स्कूलों में प्रशिक्षण, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsDisaster Management Training in 15 Schools by Civil Defense Corps

पहले चरण में 15 स्कूलों में प्रशिक्षण

कटिहार में नागरिक सुरक्षा कोर ने 15 स्कूलों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में छात्रों को आपदा के समय खुद और दूसरों की सुरक्षा के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 14 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
पहले चरण में 15 स्कूलों में प्रशिक्षण

कटिहार, वरीय संवाददाता। नागरिक सुरक्षा कोर के द्वारा जिले के 15 स्कूलों में आपदा के दौरान खुद की जान और दूसरों को आपदा से बचाने के तरीकों की जानकारी दी गयी। वहीं आपदा के दौरान घायलों और आसपास के लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अपनाये गए उपयोगी चीजों के बारे में भी बताया गया। आपदा प्रबंधन के उन पहलुओं पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डेन अनिल चमरिया ने बताया कि पहले चरण में 15 स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी शुरूआत मंगलवार को एसकेपी विद्या विहार स्कूल से किया गया।

दो से तीन घंटे में काम करेंगें। एसबीपी विद्या विहार में आदेश के आलोक में स्वयंसेवकों ने एसबीपी विद्या विहार विद्यालय के सभा प्रांगण में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चीफ वार्डन अनिल चमरिया ने विद्यार्थियों को नागरिक सुरक्षा संगठन की पृष्ठभूमि, गठन, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया। बताया कि नागरिक सुरक्षा का दायित्व केवल युद्ध या आपदा के समय नहीं, बल्कि सामान्य जीवन में भी महत्वपूर्ण होता है। स्वयंसेवकों की भूमिका, नागरिकों को जागरूक करने की जिम्मेदारी और आपातकालीन स्थितियों में शांत रहते हुए सही निर्णय लेने की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवक ने प्रशिक्षण का किया नेतृत्व: स्वयंसेवक मनोज कुमार दास प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रहे थे। स्वयंसेवक प्रवीण केसरी, रोहित कुमार पासवान, राजा बाबू, राज अमन, सच्चिदानंद यादव ने प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता निभाई। विद्यालय के प्राचार्य दीपक रंजन ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई और अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम केवल शैक्षणिक नहीं, बल्कि जीवनोपयोगी होते हैं। इनसे छात्र समाज के लिए उत्तरदायी नागरिक बनते हैं। कार्यक्रम में शिक्षक नूर आलम भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।