BJP Meeting in Nawada Village to Strategize for NDA Victory in Katihar Assembly Elections ‘सात विस सीट पर जीत के लिए रणनीति बनाएं, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBJP Meeting in Nawada Village to Strategize for NDA Victory in Katihar Assembly Elections

‘सात विस सीट पर जीत के लिए रणनीति बनाएं

नवादा गांव में भाजपा की बैठक मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार चौहान की अध्यक्षता में हुई। मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कटिहार की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत के लिए रणनीति तैयार की जाए। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 14 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
‘सात विस सीट पर जीत के लिए रणनीति बनाएं

डंडखोरा-सालमारी, हिटी। प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत नवादा गांव में मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार चौहान की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी की संगठन की बैठक की गई । बैठक में जिला के प्रभारी पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक को संबोधित करती हुए मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कटिहार के सातों विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत हो इसके लिए रणनीति तैयार किया जाए। कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक: कदवा। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के राज्य मंत्री नीरज कुमार बबलू कदवा प्रखंड क्षेत्र के भर्री पंचायत पहुंचकर एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने की। मंच का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन बिहारी साह ने किया। वहीं जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने। बाबा गोरखनाथ धाम पहुंचकर गोरखनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। भाजपा नेता के निधन पर जताया गया शोक: सालमारी। आजमनगर प्रखंड अंतर्गत सालमारी बाजार निवासी और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चमक लाल सिंह के असमय निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू उनके पैतृक सालमारी आवास पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किये। और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। कहा कि चमक लाल सिंह एक कर्मठ और समर्पित नेता थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।