पति समेत ससुराल के चार लोगों पर मामला दर्ज
Bulandsehar News - शादी के कुछ दिनों बाद पति अमित और ससुराल वालों ने विवाहिता आशा से पांच लाख रुपए और कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया। आशा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,...

विवाहिता से अतिरिक्त दहेज बतौर पांच लाख रुपए और कार की मांग करने वाले पति समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली शिकारपुर क्षेत्र के ढलना गांव निवासी मंगल सेन ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी बेटी आशा की शादी गत 4 दिसंबर 2023 को जहांगीराबाद के मोहल्ला मेमरान राजा आरा मशीन के पास अमित के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति अमित, सास कुसुम, ससुर महेश चंद और ननद छाया ने पांच लाख रुपए और कार की मांग शुरु कर दी। मांग पूरी न किए जाने पर उसका कई बार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया।
इस दौरान आशा को बेटी भी पैदा हुई, लेकिन सुसराल के लोगों का दिल नहीं पसीजा। आरोपी है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोग तलाक देने की धमकी दे रहे हैं । पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।