17 kg Hybrid Marijuana Smuggled from Abu Dhabi Seized at Calicut Airport कालीकट हवाई अड्डे पर 17 किलो हाइब्रिड गांजा जब्त, दो गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi News17 kg Hybrid Marijuana Smuggled from Abu Dhabi Seized at Calicut Airport

कालीकट हवाई अड्डे पर 17 किलो हाइब्रिड गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

शब्द : 172 -------------- कोझीकोड (केरल), एजेंसी कालीकट हवाई अड्डे पर अबू धाबी से

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
कालीकट हवाई अड्डे पर 17 किलो हाइब्रिड गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

शब्द : 172 -------------- कोझीकोड (केरल), एजेंसी कालीकट हवाई अड्डे पर अबू धाबी से तस्करी कर लाया गया 17 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा (उच्च गुणवत्ता वाला) पुलिस ने जब्त कर लिया। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के ट्राली बैग से यह गांजा बरामद किया गया। जब यात्री को पता चला कि पुलिस ने उसका बैग कब्जे में ले लिया है और उसे ढूंढ रही है तो वह हवाई अड्डे से बाहर निकल गया और टैक्सी से भागने में सफल रहा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह अबू धाबी से आए एक यात्री से गांजा लेने वहां पहुंचे है।

इसके बाद पुलिस ने दोनों के फोन की जांच की तो उन्हें बैंकॉक से अबू धाबी के रास्ते भारत पहुंचे यात्री के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी रिजिल व रोशन आर बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। फरार यात्री की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।