Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Mumbai girl raped in ghaziabad hotel under pretext of job she had come to Delhi to prepare for competitive exam

मुंबई की लड़की से गाजियाबाद के होटल में दुष्कर्म, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आई थी दिल्ली

गाजियाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में नौकरी के बहाने होटल में ले जाने के बाद नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग ले रही पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई की लड़की से गाजियाबाद के होटल में दुष्कर्म, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आई थी दिल्ली

गाजियाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में नौकरी के बहाने होटल में ले जाने के बाद नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग ले रही पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।

मुंबई के ठाणे की रहने वाली 26 वर्षीय पीड़ित युवती का कहना है कि वर्तमान में वह दिल्ली के सीमापुरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह कोचिंग के साथ नौकरी की तलाश भी कर रही है। युवती का कहना है कि एक दिन मेट्रो में सफर के दौरान उसे एक बुजुर्ग मिले। बातचीत में पीड़ता ने बुजुर्ग को कोचिंग करने के साथ नौकरी की तलाश करने के बारे में बता दिया।

ये भी पढ़ें:प्रेमी इमरान के रूम में कंबल से बंधा मिला कृष्णा का शव, 5 बच्चों की मां थी महिला

पीड़िता का कहना है कि इस पर बुजुर्ग ने कहा कि उसके आरपी शुक्ला नाम के एक जानकार हैं। उनकी अधिकारियों और कई विभागों में पहचान है। आरपी शुक्ला पीड़िता की नौकरी लगवा देंगे। बुजुर्ग ने लड़की को आरपी शुक्ला का मोबाइल नंबर दे दिया। युवती का कहना है कि उसने कुछ दिन बाद आरपी शुक्ला से नौकरी के संबंध में फोन पर बात की।

12 अप्रैल 2025 को आरपी शुक्ला ने उसे बुलाया, फिर परिचित चड्ढा से मिलवाने की बात कहकर उसे पंचवटी कॉलोनी के विरोहा गार्डन होटल में ले आया। युवती के अनुसार, वहां काउंटर पर उसकी आईडी जमा कराकर कमरा नंबर-318 में ले जाकर बैठा दिया।

बेहोश होने के बाद की गलत हरकत

युवती का कहना है कि कमरे में जाने पर आरपी शुक्ला ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी और कहा कि वह थोड़ी देर में आ रहा है। आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक पीकर वह बेहोश हो गई, जिसके बाद आरपी शुक्ला ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो-फोटो भी बना लिए। होश आने पर उसने खुद को आपत्तिजनक हालत में पाया।

21 अप्रैल को केस दर्ज कराया

युवती का कहना है कि उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरपी शुक्ला ने उसे अश्लील वीडियो और फोटो दिखाए। शिकायत करने पर उसने फोटो-वीडियो वायरल करने तथा गायब कराने की धमकी दी। घटना के संबंध में पीड़िता ने 21 अप्रैल को नगर कोतवाली में शिकायत देकर आरपी शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें