Grand Procession for Installation of Sheetala Mata Idol in Kumarpur Village प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsGrand Procession for Installation of Sheetala Mata Idol in Kumarpur Village

प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत कुमारपुर गांव के नवनिर्मित मंदिर में शीतला माता

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 19 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत कुमारपुर गांव के नवनिर्मित मंदिर में शीतला माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीण श्रद्धालुओं ने रविवार की सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा बाजे-गाजे, शोभारथ, जय श्री राम के जयकारे के साथ सैकड़ों महिलाओं, युवतियों एवं श्रद्धालु भक्तों ने महेशपुर नाथ पहाड़ के कूप से कलश में जल भरकर निकाली। जहां कलश शोभा यात्रा में शामिल पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, यजमान के रूप में चतुरानंद यादव, पुरोहित अश्वनी मिश्र के नेतृत्व में कुमारपुर सहित आसपास के गांव का परिभ्रमण किया।

मौके पर मुखिया ने आर्थिक रुप से भी सहयोग किया। शोभायात्रा में साथ चल रहे ग्रामीण श्रद्धालु फनीभुषण चौधरी, डॉक्टर राजनंदन चौधरी, रजनीश चौधरी, कुमोद चौधरी, मंटू चौधरी, टुनो यादव, जलधर यादव, कपिल देव यादव, लुचो यादव, देवेंद्र यादव, गुड्डू तांती आदि ने बताया कि शीतला माता की प्रतिमा स्थापना पर दो दिवसीय अखंड रामधुन तथा भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। नए मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।