गैंगरेप की आशंका पर दोबारा किया गया महिला का मेडिकल
Chandauli News - अलीनगर थाना क्षेत्र के गांव की 40 वर्षीय महिला मिली थी अर्धनग्न गैंगरेप की आशंका पर दोबारा किया गया महिला का मेडिकल गैंगरेप की आशंका पर दोबारा किया गय

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला बीते शनिवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान के पास अर्धनग्न अवस्था मिली थी। इस दौरान पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी। वही रविवार को पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने महिला का दोबारा मेडिकल कराया। वहीं नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो जाएगी। बीते शनिवार को बबुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 40 महिला अर्धनग्न अवस्था में अलीनगर थाना क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान के पास मिली।
ग्रामीणों ने इनकी जानकारी 112 नम्बर पर दी थी। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने बबुरी थाना का मामला बताकर परिजनों को बबुरी थाने पर जाने की बात कही थी। जहां पीड़िता के भाई ने गांव के दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराया था लेकिन रविवार को परिजनों ने पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए हो हल्ला मचाया। वही पूर्व सांसद रामकिशुन से मिलकर घटना और पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दी। इसपर पूर्व सांसद ने तत्काल पुलिस अधीक्षक से मोबाइल से वार्ता की। इसके बाद पीड़िता की पुनः मेडिकल जांच के लिए निर्देश दिया गया। इस पर ग्राम प्रधान परिजनों और ग्रामीणों के साथ पीडीडीयू नगर के राजकीय महिला अस्पताल पीड़िता संग पहुंचे। जहां उसका दुबारा मेडिकल कराया गया। इस बाबत बबुरी थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि पीड़िता का दुबारा मेडिकल कराया गया है। जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।