Free Drinking Water Center Inaugurated in Jhajha to Address Water Scarcity राहगीरों के लिए नि:शुल्क पेयजल का हुआ शुभारंभ, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsFree Drinking Water Center Inaugurated in Jhajha to Address Water Scarcity

राहगीरों के लिए नि:शुल्क पेयजल का हुआ शुभारंभ

झाझा में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार साह ने निशुल्क पेयजल केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि झाझा में गर्मी के कारण लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। यह केंद्र सुबह 8 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 19 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
   राहगीरों के लिए नि:शुल्क पेयजल का हुआ शुभारंभ

झाझा, निज प्रतिनिधि रविवार को झाझा बस स्टेंड में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी डॉ. नीरज कुमार साह, वार्ड पार्षद आकांक्षा किरण, पूर्व बैंक प्रबंधक शैलेश कुमार, शिक्षाविद चक्त्रधारी यादव द्वारा निशुल्क पेयजल केन्द्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उक्त कार्यक्त्रम में डॉ. नीरज साह ने अपने सम्बोधन में कहा कि झाझा प्रखंड मुख्यालय होने के कारण झाझा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में यहां प्रतिदिन सैकडों की संख्या में बोडवा ,सिमुलतला नारगंजो, रजला गांव के होने के कारण बडी संख्या मे राहगीरों का आना जाना लगा रहता है ।

चिलचिलाती धूप में लोग पानी के लिए इधर उधर दौड़ लगाते देखे जाते है। पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं का अभाव है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से यहां पेयजल की व्यवस्था तक नहीं की गई। लिहाजा बढ़ती गर्मी को देखते हुए आमलोगों के शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।यह केन्द्र सुबह आठ बजे से शाम के सात बजे तक संचालित होगा। शुरु से ही सामाजिक कार्यों में मेरी दिलचस्पी रही है और हमारा मानना है कि हर व्यक्ति को समाज कल्याण मे अपना मन और धन समर्पित रखना चाहिए। मौके पर डॉक्टर परवाज,भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के शैलेश कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सिंटू कुमार राज, वार्ड पार्षद आकांक्षा किरण, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रसादी यादव, सतनारायण तुरी,आयोजन आयोजक कर्ता नरेश यादव, विकाश कुमार सहित दर्जनों लोग कार्यक्त्रम में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।