Bajrang Dal Leader Assaulted in Gurugram Three Arrested बजरंग दल के जिलाध्यक्ष से मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsBajrang Dal Leader Assaulted in Gurugram Three Arrested

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष से मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

गुरुग्राम में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला किया। यह हमला सीसीटीवी में कैद हो गया। शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 18 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष से मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

गुरुग्राम। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष से मारपीट करने के मामले में थाना बादशाहपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पिछले कुछ समय से बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा बेसहारा गायों को नगर निगम के माध्यम से पकड़वाकर गौशाला में भिजवा रहे थे। कुछ पशुपालकों ने इसका विरोध जताया। इसको लेकर उनकी जिलाध्यक्ष के साथ कहासुनी हो गई। शनिवार को शर्मा सेक्टर-69 स्थित केडिया कॉम्प्लेक्स में अपने जानकार के कार्यालय में बैठा था। इस दौरान स्कार्पियो में सवार होकर आए कुछ युवकों ने कार्यालय में घुसकर उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

इस हमले में आशीष के सिर, हाथ, पैर व शरीर पर चोटों के निशान हैं। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। घायल आशीष शर्मा को पार्क अस्पताल में दाखिल किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल के बयान दर्ज करके मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रिठौज निवासी नवीन, उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ निवासी नरेश, रिठौज निवासी मोनू उर्फ मनोज के रूप में हुई। इनके कब्जे से स्कार्पियो भी बरामद कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।