बारात लाने पर दूल्हे को गोली मारने की धमकी
मोदीनगर में एक युवक को शादी के लिए बारात लाने पर गोली मारने की धमकी मिली है। आरोप है कि गांव के साहिद और जावेद ने दूल्हे को फोन कर कहा कि उसकी मंगेतर उनके साथ भागने वाली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

मोदीनगर। बारात लाने पर दूल्हे को गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। निवाड़ी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि बहन की शादी हापुड़ निवासी युवक से तय हुई है। 18 अप्रैल को बारात आएगी। आरोप है कि गांव निवासी साहिद और जावेद ने दूल्हे को फोन कर कहा कि जिससे तुम्हारी शादी तय हुई है,वह मेरे साथ फरार होने वाली है। आरोपी ने धमकी दी है कि यदि बारात लेकर आए तो गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी इसी तरह शादी तुड़वाने का काम करते हैं। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शादी में कोई गड़बड़ करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।