महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग प्रशिक्षण की शुरुआत नहीं हो सकी
गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग प्रशिक्षण अप्रैल से शुरू नहीं हो पाया है, जबकि इसकी शुरुआत मार्च में होनी थी। इसके कारण खिलाड़ियों को अभ्यास में कठिनाई हो रही है। अंतरराष्ट्रीय जूडो...

गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग के प्रशिक्षण की शुरुआत अप्रैल से भी शुरू नहीं हो पाई है, जबकि शुरुआत मार्च से होनी थी। इससे खिलाड़ियों को अभ्यास में दिक्कत हो रही। करीब 12 एकड़ में बने महामाया स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, बॉक्सिंग, जूडो समेत कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। स्टेडियम परिसर में ही बन रहा अंतरराष्ट्रीय जूडो हॉल के एक हिस्से में योग के प्रशिक्षण की योजना बनाई गई थी। हॉल को बनाने का कार्य पिछले वर्ष से शुरू हुआ था। हॉल में फिनिशिंग का कार्य अभी चल रहा है। इसे मार्च से शुरू होना था, लेकिन इसके शुरू नहीं होने से योग के प्रशिक्षण की शुरुआत नहीं हो पाई है। इसकी वजह से स्टेडियम में योग करने के लिए खिलाड़ियों को स्थाई स्थान नहीं मिल पा पाया है। इसके कारण खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा से भी वंचित रहना पड़ रहा है। हॉल में योग के प्रशिक्षण की सुविधा शुरू नहीं होने से स्टेडियम में अभ्यास करने आने वाले अन्य खेलों के खिलाड़ी खुले मैदान में ही खुद को तरोताजा रखने के लिए योग करते हैं।
हाॅल का काम अंतिम चरण में चलर रहा : जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि हॉल में फर्श और रंगाई पुताई का काम चल रहा है।इस कार्य को खत्म करा हॉल को जल्द से जल्द शुरू कराने का प्रयास है। इसके बाद हॉल के एक बड़े हिस्से में योग के प्रशिक्षण की शुरुआत होगी। हॉल में योग प्रशिक्षक द्वारा योगा का अभ्यास कराया जाएगा। हॉल में योग के लिए आधुनिक मैट,सभी तरह के व्यायाम के चित्र जानकारी के लिए लगाए जाएंगे, ताकि योग खिलाड़ियों को अभ्यास करने में आसानी हो। सभी आधुनिक सुविधाएं हॉल में होंगी।
खिलाड़ियों के साथ शौकिया लोगों को भी होगा लाभ
स्टेडियम में योग की शुरुआत होने से खिलाड़ियों को तो इसका लाभ मिलेगा ही, साथ ही शौकिया एवं अन्य लोगों को भी इसका फायदा होगा। वे पंजीयन कराकर योग का अभ्यास कर सकते हैं।उन्हें पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी। हॉल में एक साथ करीब 100 से 150 लोग योग कर सकते हैं।
प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी
हॉल में योग की सुविधा होने से भविष्य में यहां प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तरीय की योग प्रतियोगिता भी आयोजित हो सकेंगी। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को इसका अधिक लाभ होगा। उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का सही मंच मिलेगा। इससे शहर में योग को लेकर रुचि भी बढ़ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।