LSG vs CSK LIVE Score: रोमांचक मैच में चेन्नई की जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने होम ग्राउंड पर हार मिली। इस मैच में चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। एमएस धोनी और शिवम दुबे ने मैच को फिनिश किया। 11 गेंदों में 26 रन धोनी ने बनाए।

dhoni Csk
LSG vs CSK Match Highlights IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने हार की बेड़ियां आखिरकार तोड़ दी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सीएसके ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई की सीजन में ये दूसरी जीत है, जो सातवें मैच में आई है। पहला मैच जीतने के बाद लगातार पांच मैच सीएसके ने गंवाए थे। वहीं, लखनऊ की सीजन में तीसरी हार है। एलएसजी भी सात मैच खेल चुकी है। चेन्नई के सामने 167 रनों का लक्ष्य था, जिसे एमएस धोनी और शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। ऋषभ पंत ने एलएसजी के लिए अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह काम नहीं आया। धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। शिवम दुबे ने 43 रनों की दमदार पारी खेली। एमएस धोनी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने में सफल रहे।
LSG vs CSK LIVE Score: रोमांचक मैच में चेन्नई की जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने होम ग्राउंड पर हार मिली। इस मैच में चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। एमएस धोनी और शिवम दुबे ने मैच को फिनिश किया। 11 गेंदों में 26 रन धोनी ने बनाए।
LSG vs CSK LIVE Score: 12 गेंदों में चेन्नई को चाहिए 23 रन
चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंदों में 23 रन चाहिए। शिवम दुबे और एमएस धोनी क्रीज पर हैं। 19वां ओवर काफी अहम होगा।
LSG vs CSK LIVE Score: आखिरी 3 ओवर का खेल बाकी, CSK को चाहिए 31
चेन्नई सुपर किंग्स को मुकाबला जीतने के लिए 3 ओवरों में 31 रन चाहिए। एमएस धोनी और शिवम दुबे क्रीज पर हैं।
LSG vs CSK LIVE Score: धोनी आए क्रीज पर
एमएस धोनी नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। 15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है।
LSG vs CSK LIVE Score: दिग्वेश राठी ने विजय शंकर को फंसाया
लखनऊ सुपर जायंट्स को पांचवीं सफलता दिग्वेश राठी ने दिलाई। उन्होंने 8 गेंदों में 9 रन बनाए, लेकिन आवेश खान के हाथों कैच आउट हो गए। 5 ओवर में अब सीएसके को 56 रन बनाने हैं।
LSG vs CSK LIVE Score: चेन्नई का स्कोर 100 के पार
चेन्नई ने 13वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। अभी भी टीम को जीत के लिए बाकी के सात ओवरों में 60 से ज्यादा रन चाहिए।
LSG vs CSK LIVE Score: चेन्नई को लगा चौथा झटका, जडेजा हुए आउट
रविंद्र जडेजा को रवि बिश्नोई ने फंसाया। जडेजा 11 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह चेन्नई को चौथा झटका लगा। यहां से चेन्नई के लिए मुश्किलें भी खड़ी हो सकती हैं।
LSG vs CSK LIVE Score: चेन्नई का स्कोर 90 के पार
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 90 के पार हो गया है। 12 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। 3 विकेट सीएसके ने खोए हैं। स्कोर इस समय 95/3 है। शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं।
LSG vs CSK LIVE Score: चेन्नई ने गंवाया तीसरा विकेट, त्रिपाठी आउट
राहुल त्रिपाठी तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। रवि बिश्नोई ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ा और लखनऊ की वापसी कराई। वे 10 गेंदों में सिर्फ 9 रन बना सके।
LSG vs CSK LIVE Score: 8 ओवर के बाद चेन्नई 74/2
167 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं। रचिन रविंद्र 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। लखनऊ की टीम चाहेगी कि जल्द से जल्द कुछ और विकेट निकालकर मैच में वापसी की जाए। राहुल त्रिपाठी का कैच सातवें ओवर में छूट चुका है। रचिन रविंद्र को एडेन मारक्रम ने lbw आउट किया। रचिन ने 22 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए।
LSG vs CSK LIVE Score: पावरप्ले में चेन्नई पहुंची 60 के नजदीक
LSG vs CSK LIVE Score: पावरप्ले में चेन्नई का स्कोर 59/1 रहा। रचिन 13 गेंदों में 25 रन बनाकर टिके हैं। राहुल त्रिपाठी 4 गेंदों में पांच के निजी स्कोर पर हैं।
LSG vs CSK LIVE Score: रशीद बने आवेश का शिकार
LSG vs CSK LIVE Score: चेन्नई को पहला झटका शेख रशीद के रूप में लगा है। उन्हें आवेश खान ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रशीद को पूरन के हाथों कैच कराया। रशीद ने डेब्यू मैच में 19 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल हैं। उन्होंने रचिन के साथ 52 रनों की साझेदारी की। रचिन 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साद देने के लिए राहुल त्रिपाठी आए हैं।
LSG vs CSK LIVE Score: चेन्नई टीम पहुंची 50 के पार
LSG vs CSK LIVE Score: चेन्नई ने तेज शुरुआत की है। पांच ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है।
LSG vs CSK LIVE Score: चेन्नई की पारी का हुआ आगाज
LSG vs CSK LIVE Score: चेन्नई की पारी का आगाज हो गया है। रचिन रविंद्र और शेख रशीद लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। चेन्नई ने दो ओवर में 23 रन जोड़े हैं। रचिन दो जबकि रशीद तीन चौके लगा चुके हैं। रशीद का यह पहला आईपीएल मैच है।
LSG vs CSK LIVE Score: लखनऊ ने बनाए 166 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 166 रन बनाए हैं। सात विकेट गिरे। एक तरह से लड़खड़ाकर भी टीम 160 के पार पहुंच गई। कप्तान पंत ने 63 रनों की पारी खेली।
LSG vs CSK LIVE Score: पंत भी लौटे पवेलियन
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वे मथीशा पथिराना की गेंद पर एमएस धोनी के हाथों कैच आउट हुए। वे 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया।
LSG vs CSK LIVE Score: धोनी का थ्रो, समद रन आउट
अब्दुल समद आखिरी ओवर में रन आउट हो गए। एमएस धोनी ने विकेट के पीछे से थ्रो मारा और समद को चलता किया। वे 11 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए।
LSG vs CSK LIVE Score: पंत और समद का प्रहार
ऋषभ पंत और अब्दुल समद ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। पिछले दो ओवर में 34 रन बटोरे हैं।
LSG vs CSK LIVE Score: लखनऊ के सामने 150 तक पहुंचने की चुनौती
लखनऊ की पारी के 17 ओवर हो चुके हैं और सिर्फ 121 रन अभी तक टीम ने बनाए हैं। टीम के लिए अब 150 पर पहुंचना भी चुनौती हो गई है। ऋषभ पंत और अब्दुल समद क्रीज पर हैं।
LSG vs CSK LIVE Score: आखिरी 5 ओवरों का खेल बाकी
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आखिरी पांच ओवरों का खेल बाकी है। वे अब तक 4 विकेट खोकर 15 ओवर में 109 रन बना पाए हैं। ऋषभ पंत और अब्दुल समद क्रीज पर हैं।
LSG vs CSK LIVE Score: तीन बार में आउट हुए आयुष बडोनी
आयुष बडोनी को दो मौके मिले, लेकिन इसका फायदा वे उठा नहीं पाए। तीसरी बार में उनको पवेलियन लौटना भी पड़ा। उनको रविंद्र जडेजा ने एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया। 17 गेंदों में 22 रन उन्होंने एक चौके और दो छक्कों की मदद से बनाए।
LSG vs CSK LIVE Score: बडोनी दूसरी बार आउट होने से बचे
13वें ओवर में बडोनी कैच आउट से बच गए, जबकि अगले ओवर की पहली गेंद पर lbw आउट होने से बच गए।
LSG vs CSK LIVE Score: बडोनी आउट होने से बचे
आयुष बडोनी महज 1 सेंटीमीटर के कारण आउट होने से बच गए। उनके कंधे की हाईट 1.43 मीटर थी, जबकि गेंद 1.44 मीटर पर ट्रेवल कर रही थी। ऐसे में उनका कैच मान्य नहीं हुआ, क्योंकि मथीशा पथिराना दो गेंद हाईट की फेंक चुके थे।
LSG vs CSK LIVE Score: लखनऊ के 100 रन पूरे, बडोनी के तूफानी तेवर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 13वें ओवर में 100 रन पूरे किए। आयुष बडोनी ने तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने 12वें ओवर में दो छक्के ओवर्टन को जड़े।
LSG vs CSK LIVE Score: धोनी से छूटा कैच
एमएस धोनी से ऋषभ पंत का एक कैच छूट गया। पंत ने नूर अहमद को गेंद को कट किया और गेंद सीधे दस्तानों के करीब गई। हालांकि, गेंद दस्तानों के किनारे पर लगी और वे आउट होने से बच गए। स्कोर 11 ओवर के बाद 81/3 है।
LSG vs CSK LIVE Score: मार्श बने जडेजा का शिकार
मिचेल मार्श को रविंद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वे 25 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाने में सफल रहे। वे आज ज्यादा समय संघर्ष करते नजर आए। इस तरह लखनऊ को तीसरा झटका लगा।
LSG vs CSK LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 60 के पार
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले चार ओवर में दो झटके झेले, लेकिन अगले 4 ओवरों में करीब 40 रन बटोर लिए हैं। मिचेल मार्श और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।
LSG vs CSK LIVE Score: पावरप्ले चेन्नई के नाम रहा
लखनऊ के खिलाफ पावरप्ले में दो विकेट चेन्नई के गेंदबाजों ने निकाले। एमएस धोनी ने खलील अहमद और अंशुल कंबोज से ही 3-3 ओवर निकाल दिए।
LSG vs CSK LIVE Score: निकोलस पूरन बने कंबोज का शिकार
लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरा झटका निकोलस पूरन के तौर पर लगा, जो 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। इ पारी में 2 चौके उन्होंने लगाए। अंशुल कंबोज ने उनको lbw आउट कर दिया।
LSG vs CSK LIVE Score: 3 ओवर के बाद लखनऊ 12/1
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले 3 ओवर में सिर्फ 12 रन बनाए हैं। आने वाले ओवरों में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन स्ट्राइक करते नजर आएंगे।
LSG vs CSK LIVE Score: अंशुल कंबोज ने दिया सिर्फ 1 रन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरा ओवर अंशुल कंबोज ने फेंका और इस ओवर में सिर्फ एक रन बना, क्योंकि पहले ओवर में एक विकेट गिरा था। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने इस ओवर को संभलकर खेला।
LSG vs CSK LIVE Score: मारक्रम आउट, त्रिपाठी का शानदार कैच
खलील अहमद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले ही ओवर में झटका दिया, जब उन्होंने एडेन मारक्रम को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया। वे 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें एक चौका शामिल था। राहुल त्रिपाठी ने खतरनाक कैच पकड़ा।
LSG vs CSK LIVE Score: लखनऊ की बैटिंग शुरू
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। एडेन मारक्रम और मिचेल मार्श ओपन करने आए हैं। पिछले मैच में ऋषभ पंत ने ओपनिंग की थी।
LSG vs CSK Match LIVE Score: चेन्नई और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, दीपक हुडा
LSG vs CSK Match LIVE Score: चेन्नई ने 2 और लखनऊ ने किया एक बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स ने आर अश्विन और डेवन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है। उनकी जगह जैमी ओवर्टन और शेख रशीद को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। एलएसजी ने हिम्मत सिंह की जगह मिचेल मार्श को वापस बुला लिया है, जो पिछले मैच में बेटी के बीमार होने की वजह से नहीं खेले थे।
LSG vs CSK Match LIVE Score: चेन्नई ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। एमएस धोनी ने बताया है कि ड्यू फैक्टर के कारण उन्होंने पहले बॉलिंग चुनी है।
LSG vs CSK Match LIVE Score: 7 बजे होगा टॉस
लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच में टॉस शाम को सात बजे होगा और पहली गेंद साढ़े सात बजे फेंकी जाएगी।
LSG vs CSK Match LIVE Score: शिवम दुबे हैं फिट
केकेआर के खिलाफ शिवम दुबे क्रैंप से परेशान थे, लेकिन लखनऊ के खिलाफ वे खेलते हुए नजर आएंगे। इसकी पुष्टि टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कर दी है। ऐसे में सीएसके के पास कम से कम एक इन फॉर्म बल्लेबाज होगा।
LSG vs CSK Match LIVE Score: मिचेल मार्श रहेंगे उपलब्ध, LSG के लिए गुड न्यूज
मिचेल मार्श अपनी बेटी की बीमारी के कारण शनिवार को पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। एलएसजी ने रविवार को ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन मार्श के सोमवार के मैच के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है। ऐसे में लखनऊ के लिए ये अच्छी खबर है।
LSG vs CSK Match LIVE Score: धोनी भी हार चुके एक मैच
एमएस धोनी इस सीजन अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक मैच हार चुके हैं। इससे पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ थे, लेकिन वे अब चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं।