Mother 4 children was room with her lover husband caught her objectionable condition potency enhancing drugs found house आशिक संग कमरे में थी 4 बच्चों की मां, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा; घर से मिलीं शक्तिवर्धक दवाएं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mother 4 children was room with her lover husband caught her objectionable condition potency enhancing drugs found house

आशिक संग कमरे में थी 4 बच्चों की मां, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा; घर से मिलीं शक्तिवर्धक दवाएं

  • मेरठ मर्डर केस के बाद आए दिन प्रेमी के लिए महिलाओं द्वारा पति को धमकी दिए जाने का मामला सामने आ रहा है। आए दिन महिलाएं अपने पतियों को ड्रम में टुकड़े करके भरने की धमकियां देती नजर आ रही हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, एटाMon, 14 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
आशिक संग कमरे में थी 4 बच्चों की मां, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा; घर से मिलीं शक्तिवर्धक दवाएं

मेरठ मर्डर केस के बाद आए दिन प्रेमी के लिए महिलाओं द्वारा पति को धमकी दिए जाने का मामला सामने आ रहा है। आए दिन महिलाएं अपने पतियों को ड्रम में टुकड़े करके भरने की धमकियां देती नजर आ रही हैं। ऐसा ही एक केस अब एटा जिले से सामने आया है। यहां एक महिला को जब उसके पति ने पति के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हमला कर लिया। चार बच्चों की मां ने पति को धमकी देते हुए कहा कि मेरठ वाली घटना की तरह की तुम्हारे भी टुकड़े करके ड्रम में भर देंगे। इसके बाद पति ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और पुलिस को सूचना देकर पकड़वा दिया। पुलिस दोनों को थाने ले आई और समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। महिला पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई। पति ने पत्नी, आशिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पूरा मामला अवागढ़ थाने के गांव नगला भिखारी का है। यहां के रहने वाले रामदत्त ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह आगरा में पेठा मिठाई का कार्य करता है। उन पर पांच बच्चे, जिनमें तीन लड़की, दो लड़के हैं। एक लड़की की शादी कर दी है। दो लड़की और दो लड़के बाकी हैं। सभी बच्चे पत्नी के साथ घर पर रहते हैं। पीड़ित का कहना है कि शुक्रवार रात को अचानक वह आगरा से काम करके घर लौटा था। घर में जब घुसा तो कमरे का नजारा देखकर वह दंग रह गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी वीरेश उर्फ वीरपाल निवासी अवागढ़ के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।

ये भी पढ़ें:सांप ने युवक को 10 बार डसा; मौत के बाद रात भर शव के पास बैठा रहा ‘कोबरा’

कमरे के अंदर शक्तिवर्धक दवाएं भी रखी थीं। पीड़ित ने दोनों को पकड़ लिया था और विरोध करने पर पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पिटाई कर दी थी और धमकी दी थी कि मेरठ की तरह टुकडे करके ड्रम में पैक कर देंगे। पीड़ित ने शोर मचा दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला, युवक को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि महिला को काफी समझाने का प्रयास किया। महिला नहीं मानी है और अपने आशिक के साथ चली गई है। अवागढ़ पुलिस के अनुसार मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बच्चों के फोन पर घर पहुंचा था पति

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने तीन दिन से घर पर खाना नहीं बनाया था। तीन दिन से बच्चे भूखे थे। पत्नी अपने प्रेमी संग मिलकर घर पर ही रंगरेलियां मना रही थी। बच्चों ने जब खाना मांगा तो उसकी पत्नी ने पीट दिया। बच्चे किसी तरह पड़ोसी के घर पहुंचे और वहां से फोन करके पूरी जानकारी दी। इसके बाद वह घर पहुंचा तो पत्नी की असलियत सामने आ गई।