भंडारगृह से पंजी तक में 800 किलो से अधिक चावल का घपला
मुजफ्फरपुर के स्कूल में मध्याह्न भोजन में 800 किलो से अधिक चावल का घपला पकड़ा गया है। भंडार पंजी पर 1181 किलो चावल दर्ज है, जबकि भंडारगृह में 20 क्विंटल चावल मिला। जांच में छात्रों की हाजिरी में भी...

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता स्कूल के भंडारगृह से भंडार पंजी तक में 800 किलो से अधिक चावल का घपला पकड़ में आया है। विद्यालय की जांच में मध्याह्न भोजन में यह गड़बड़ी पकड़ी गई है।
मध्याह्न भोजन में न केवल बच्चों की संख्या में ही फर्जीवाड़ा हो रहा है बल्कि चावल में भी घपला किया जा रहा है। भंडार पंजी पर 1181 किलो चावल दर्ज है, जबकि भंडारगृह में जांच के दौरान उसी स्कूल में 20 क्विंटल चावल रखा हुआ मिला। पिछले सप्ताह अलग-अलग स्कूलों में हुई जांच के दौरान घपला सामने आने पर डीईओ ने कार्रवाई की है। म.वि. चौसीमा सकरा में एक से पांचवीं तक की कक्षा में 29 बच्चे मौजूद थे, जबकि हाजिरी 47 की बनी थी। भंडार पंजी पर बचे हुए अनाज को 1181 किलो दर्शाया गया था, जबकि भंडारगृह में 40 बोरा अर्थात 20 क्विंटल अनाज रखा मिला। डीईओ ने कहा कि मामले में हेडमास्टर समेत शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
12वीं में 9 तो 10वीं में 82 विद्यार्थी मिले मौजूद :
करजा हाईस्कूल में 12वीं में महज 9 छात्राएं उपस्थित मिली। वहीं 10वीं में 326 में 82 छात्राएं मौजूद थीं। इस स्कूल में स्मार्ट क्लास से लेकर प्रयोगशाला समेत सभी संसाधन है। स्कूल में 15 शिक्षक पदस्थापित हैं। डीईओ ने कहा कि अन्य स्कूलों में भी चावल गबन की जांच कराई जा रही है। अलग-अलग स्कूलों से यह शिकायत मिली है। जांच के दौरान अब तक 150 से अधिक स्कूलों में उपस्थिति पंजी और भौतिक उपस्थिति में 20-30 फीसदी का अंतर पाया गया है। छात्रों की संख्या में जो अंतर है, उस पर संबंधित स्कूल के हेडमास्टर पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।