delhi weather news today heatwave scorching heat temperature rise imd latest Mausam samachar तेज धूप,गर्म हवाओं के थपड़े,दिल्लीवालों का मौसम ले रहा कड़ा इम्तेहान,आगे मिलेगी राहत?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi weather news today heatwave scorching heat temperature rise imd latest Mausam samachar

तेज धूप,गर्म हवाओं के थपड़े,दिल्लीवालों का मौसम ले रहा कड़ा इम्तेहान,आगे मिलेगी राहत?

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राहत की बात यह है कि अभी लू की स्थिति बनने के आसार नहीं हैं।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 15 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
तेज धूप,गर्म हवाओं के थपड़े,दिल्लीवालों का मौसम ले रहा कड़ा इम्तेहान,आगे मिलेगी राहत?

दिल्ली में एक बार फिर झुलसाने वाली गर्मियों का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को लोग तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राहत की बात यह है कि अभी लू की स्थिति बनने के आसार नहीं हैं।

राजधानी के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकली,जो दिन चढ़ने के साथ ही और तीखी हो गई। दिन के समय कड़ी धूप के चलते लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का अहसास भी हुआ। इससे खुले में काम करने वाले और दोपहिया वाहन चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।

मंगलवार को भी दिन के समय खासी धूप रही थी,लेकिन शाम के समय तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ी और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। गुरुवार को दिन के समय 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं। बीच-बीच में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के आसार हैं। इस बीच दिल्ली की हवा साफ-सुथरी बनी हुई है। बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 135 अंक पर रहा।

दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम है। अगर मंगलवार से तुलना करें तो इसमें 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दिनभर की धूप के बाद अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ा। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 73 से 22 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। राजधानी के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

मौसम के इन कारकों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 135 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।