delhi water supply will be disrupted on 21 April in many areas jal board announces full details here तारीख और समय नोट कर लें,दिल्ली में होगी पानी की भारी किल्लत,जल बोर्ड ने बता दिया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi water supply will be disrupted on 21 April in many areas jal board announces full details here

तारीख और समय नोट कर लें,दिल्ली में होगी पानी की भारी किल्लत,जल बोर्ड ने बता दिया

  • Delhi Water Supply News: दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर है। आगामी 21 अप्रैल को राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत होने वाली है। दिल्ली जल बोर्ड ने इस बाबत सूचित कर दिया है। जल बोर्ड के अनुसार, 21 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSun, 20 April 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
तारीख और समय नोट कर लें,दिल्ली में होगी पानी की भारी किल्लत,जल बोर्ड ने बता दिया

दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर है। आगामी 21 अप्रैल को राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत होने वाली है। दिल्ली जल बोर्ड ने इस बाबत सूचित कर दिया है। जल बोर्ड के अनुसार, 21 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। उसी दिन सुबह 10 बजे से द्वारका के इलाकों में भी 12 घंटे तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने अपने सूचना पत्र में बताया कि कान्हेला मोड़ पर 1200 मिमी व्यास की मुख्य पानी की पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन कार्य के कारण,21.04.2025 (सोमवार) को सुबह 08:00 बजे से रात 08:00 बजे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इलाकों की बात करें तो उदय विहार,डीएसआईआईडीसी,ज्वाला पुरी आर ब्लॉक,जीएच-13 पश्चिम विहार,विशाल गार्डन, चंदर विहार,कान्हेला डिपो,साईं विहार,केके-1 चंचल पार्क,ई-11 फ्लैट्स,हस्तसाल विहार,जनकपुरी ब्लॉक-ए,उत्तम नगर,जीडीए फ्लैट्स,ओम विहार फेज 1 से 6, महारानी एन्क्लेव,राघव एन्क्लेव,प्रताप एन्क्लेव,शिव विहार,राजन विहार,हस्तसाल विहार,प्रेस एन्क्लेव,आनंद विहार,गुरप्रीत नगर,दल मिल रोड,यादव एन्क्लेव,रूप विहार,महेता एन्क्लेव,डिफेंस एन्क्लेव पार्ट - 1,शिव विहार 33 कॉलोनी,डीप एन्क्लेव,गुप्ता एन्क्लेव,शक्ति विहार,डीके रोड 1-2-3 ब्लॉक,शिशराम पार्क,ए-ब्लॉक ईस्ट उत्तम नगर,इंदिरा पार्क एक्सटेंशन,राम दत्त एन्क्लेव,जैन पार्क,माताला एक्सटेंशन,सुखी राम पार्क,नानके पार्क और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

दिल्ली जल बोर्ड ने आगे लिखा कि निवासियों से अनुरोध है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें। शटडाउन के दौरान,पानी के टैंकर अनुरोध पर निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर उपलब्ध होंगे:

➤011-25538495, 1916 - सेंट्रल कंट्रोल रूम

➤8527995817, 8527995819 - वाटर इमरजेंसी नांगलोई

➤8527995818, 1800117778 - वाटर इमरजेंसी नजफगढ़

➤8929515081 - वाटर इमरजेंसी पंजाबी विहार

➤9650379952 - फिलिंग पॉइंट सुदर्शन पार्क

इसके अलावा,द्वारका डब्ल्यूटीपी से आने वाली 1000 मिमी व्यास की पानी की फीडर लाइन में सी-1 और सी-6 द्वारका के जंक्शन पर इंटरकनेक्शन कार्य के कारण, निम्नलिखित द्वारका के क्षेत्र 21.04.2025 सुबह 10:00 बजे से 22.04.2025 शाम 10:00 बजे तक 12 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति से प्रभावित रहेंगे। इनमें यशोभूमि द्वारका,भारत विहार,द्वारका गांव,रामफल चौक और आसपास के क्षेत्र भी शामिल हैं। पानी के टैंकर निम्नलिखित जल संकट की स्थिति वाले क्षेत्रों में अनुरोध पर उपलब्ध कराए जाएंगे:

केंद्रीय नियंत्रण कक्ष

➤सी-1 और सी-6 सेक्टर-8, द्वारका - 1916, 9527479377