Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bride father calls off wedding after groom dances to choli ke peeche kya hai song in delhi

क्या ‘चोली के पीछे’ गाने पर दूल्हे के डांस से टूटी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा किस्सा

दिल्ली में एक शादी समारोह में कथित तौर पर दूल्हे द्वारा दोस्तों की फरमाईश पर बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर डांस करना दोनों पक्षों के परिवारों के लिए महंगा साबित हुआ। ऐसा दावा है कि दूल्हे का डांस देख दुल्हन के पिता ने नाराज होकर शादी तोड़ दी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
क्या ‘चोली के पीछे’ गाने पर दूल्हे के डांस से टूटी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा किस्सा

भारतीय शादियों में फिल्मी गानों पर दूल्हा-दुल्हन का डांस करना आम बात है। सोशल मीडिया पर इस तरह के अनेक वीडियो देखने को मिल जाते हैं। हम सभी ने ऐसे कई वायरल वीडियो और रील देखे हैं, जिनमें दूल्हे या दुल्हन को अपनी शादी में डांस करते दिखाया जाता है। सोशल मीडिया में वायरल ऐसी ही एक खबर के मुताबिक, दिल्ली में एक दूल्हे को अपनी शादी में डांस करना काफी महंगा पड़ गया। दूल्हे के डांस से भड़के दुल्हन के पिता ने नाराज होकर शादी तोड़ दी।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर @xavierunclelite नाम के हैंडल से एक अंग्रेजी न्यूज पेपर की कटिंग शेयर की गई है। इस खबर की हेडलाइन है - अपने रिश्तेदारों का मनोरंजन करने के लिए दूल्हे ने चोली के पीछे गाने पर डांस किया तो लड़की के पिता ने शादी की कैंसल कर दी। इस खबर के साथ एक विज्ञापन है, जिसमें लिखा है - फ्री मनोरंजन तो सबको अच्छा लगता है। 'जेवियर अंकल' नाम के यूजर ने कैप्शन लिखा - यकीनन मैंने आज से पहले विज्ञापन का ऐसा प्लेसमेंट नहीं देखा!

ये भी पढ़ें:पति की शर्मनाक करतूत, तलाक मांगने पर लीक कर दिए पत्नी के प्राइवेट फोटो-वीडियो

रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली में 18 जनवरी को एक शादी समारोह में कथित तौर पर दूल्हे द्वारा दोस्तों की फरमाईश पर बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर डांस करना दोनों पक्षों के परिवारों के लिए महंगा साबित हुआ। ऐसा दावा है कि दूल्हे का डांस देख दुल्हन के पिता ने नाराज होकर शादी तोड़ दी।

बैंड की धुनों पर नाचते हुए, दूल्हे के दोस्तों ने जोर देकर कहा कि वह उनके साथ लोकप्रिय गाने 'चोली के पीछे क्या है' पर डांस करे। इस दौरान कुछ मेहमानों और परिवार के सदस्यों ने नाचते हुए दूल्हे का उत्साहवर्धन किया, तभी अचानक वहां पहुंचे दुल्हन के पिता को अपने होने वाले दामाद की हरकतें पसंद नहीं आईं। उन्होंने इस पर ऐतराज जताते हुएए जश्न में हस्तक्षेप किया। इतना ही नहीं, दुल्हन के पिता ने दूल्हे के डांस से नाराज होकर शादी समारोह रोक दिया और शादी रद्द कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार, दुल्हन के पिता ने यह कहते हुए गुस्से में आकर अपनी बेटी की शादी तोड़ दी कि दूल्हे की हरकतों से उनके परिवार के संस्कार का अपमान हुआ है। बताया जा रहा है कि दुल्हन रो पड़ी, जबकि दूल्हे ने दुल्हन के पिता को सांत्वना देने की कोशिश की। हालांकि, उसकी कोशिशें बेकार गईं और शादी रद्द कर दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें