Hindi Newsगुजरात न्यूज़husband leaks wife private photos videos after she seeks divorce in gujarat

गुजरात में पति की शर्मनाक करतूत, तलाक मांगने पर लीक कर दिए पत्नी के प्राइवेट फोटो और वीडियो

गुजरात के एक व्यक्ति ने पत्नी के तलाक मांगने पर उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो लीक कर दिए

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादSun, 2 Feb 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में पति की शर्मनाक करतूत, तलाक मांगने पर लीक कर दिए पत्नी के प्राइवेट फोटो और वीडियो

गुजरात के अहमदाबाद की मेमनगर की 21 वर्षीय महिला ने अपने पति पर उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर ब्लैकमेल और ऑनलाइन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने इन धमकियों से परेशान होकर शुक्रवार को घाटलोडिया पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपी पति के खिलाफ मानहानि और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है उसकी शादी एक साल पहले हुई थी। वह शुरू में अपने पति की जॉइंट फैमिली के साथ वडोदरा के एक गांव में रहती थी। हालांकि, कथित दुर्व्यवहार के कारण, वह अहमदाबाद में अपने मायके वापस चली गई और एक दुकान पर काम करना शुरू कर दिया। उसने यह भी दावा किया कि उसे सीरियस स्किन एलर्जी के चलते पीठ और छाती पर छाले होने के बाद अपनी ससुराल का घर छोड़ना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:दूल्हे ने अपनी शादी में 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर लगाए ठुमके, फिर हुआ ऐसा

महिला का आरोप है कि शादी के दौरान उसका पति उसका इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता था और कथित तौर पर उसके मायके जाने के बाद भी वह उसका इस्तेमाल करता रहा। जब वे वीडियो कॉल के जरिये संपर्क में थे, तो उसने एक बार उसे अपना ऊपरी शरीर दिखाया ताकि उसे भरोसा हो सके कि उसकी एलर्जी ठीक हो गई है। अब उसे संदेह है कि उसने उसकी सहमति के बिना कॉल रिकॉर्ड की थी।

बाद में, जब महिला ने अपनी ससुराल लौटने से इनकार कर दिया और तलाक की मांग की तो कथित तौर पर पति ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जनवरी के पहले सप्ताह में, उसने कथित तौर पर उसे बदनाम करने के लिए वॉट्सऐप स्टेटस और इंस्टाग्राम पर उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए।

लगातार धमकियों और सोशल मीडिया पर अपमान से परेशान होकर उसने पुलिस से संपर्क किया। घाटलोदिया पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत धमकी और मानहानि की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें