bangladeshi nationals arrested during raid at brick kiln in haryana nuh district नूंह में ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे बांग्लादेशी, पुलिस ने 23 को दबोचा, निशाने पर मददगार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsbangladeshi nationals arrested during raid at brick kiln in haryana nuh district

नूंह में ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे बांग्लादेशी, पुलिस ने 23 को दबोचा, निशाने पर मददगार

नूंह पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 23 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं। पकड़े गए बांग्लादेशी ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे थे।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नूंहSun, 18 May 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
नूंह में ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे बांग्लादेशी, पुलिस ने 23 को दबोचा, निशाने पर मददगार

हरियाणा के नूंह जिले में एक ईंट भट्टे पर छापेमारी में 23 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ये बांग्लादेशी घुसपैठी बाजडका गांव में ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे। इनमें चार पुरुष, छह महिलाएं और 13 नाबालिग शामिल हैं। नूंह पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो इन घुसपैठियों को पकड़ा गया।

पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी है और पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिला नूंह में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र में काफी संख्या में बांग्लादेश के नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं।

सूचना पाते ही एक टीम गठित की गई। इसके बाद महिला, बच्चों समेत करीब 23 बांग्लादेश के नागरिकों को काबू किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पकड़े गए बांग्लादेशी गांव बाजडका के बिहारी ईंट-भट्ठे पर काम करते थे। सभी काफी समय से बिना किसी वैध दस्तावेजों के जिले में रह रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काबू बांग्लादेश के नागरिकों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कब और कैसे अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए और नूंह पहुंचे। पुलिस पता करने में जुटी है कि पकड़े गए बांग्लादेश के नागरिकों को नूंह जिला में कौन लाया।

ये घुसपैठिए किसके कहने पर यहां पहुंचे। साथ इसमें उसके जिले तक आने में किस ने सहयोग किया। बताया जा रहा है कि वह जिस ईंट-भट्ठों पर काम करता था और यहीं रह रहा था। उसके मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह भी जानकारी जुटाई जाएगी कि भट्ठा मालिक ने अपने यहां काम करने वाले कामगारों का पुलिस सत्यापन क्यों नहीं कराया। नूंह जिले में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने स्थानीय ईंट-भट्ठा मालिकों और अन्य कारोबारियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों का पुलिस वैरीफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं।