अररिया : तृतीय चरण में चयन होने के बाद 51 शिक्षकों का त्यागपत्र स्वीकृत
अररिया में, बीपीएससी द्वारा नियुक्त 51 शिक्षकों का त्यागपत्र स्वीकृत कर लिया गया है। इन शिक्षकों ने तृतीय चरण में चयन होने और पिछले चरणों से बेहतर विकल्प मिलने के कारण इस्तीफा दिया। सभी शिक्षकों को...

अररिया, वरीय संवाददाता बीपीएससी द्वारा प्रथम और द्वितीय चरण से नियुक्त जिले के 51 शिक्षकों का त्यागपत्र स्वीकृत कर लिया गया गया है। तृतीय चरण में चयन होने व पिछले दोनो चरणों से बेहतर विकल्प मिलने के बाद इन शिक्षकों ने त्यागपत्र दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तृतीय चरण यानी टीआरई 03 में चयन होने के कारण टीआरई वन व टीआरई 02 में नियुक्त जिन 51 शिक्षकों ने रिजाइन दिए हैं, जिसे डीईओ संजय कुमार ने स्वीकृत कर लिया है। ये सभी जिले के अलग-अलग विद्यालयों में कार्यरत थे। जारी पत्र में बताया गया त्यागपत्र देने वाले सभी शिक्षकों को तृतीय चरण के तहत आवंटित विद्यालय में योगदान लेना था, इसलिए त्यागपत्र को स्वीकृत करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों को विरमित भी कर दिया है।
यह जानकारी डीईओ ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।