विशाल इमली पेड़ गिरने से आवागमन बाधित
मसलिया प्रखंड के नवासर गांव में एक विशाल इमली पेड़ की डाली गिरने से आवागमन बाधित हो गया है। शनिवार शाम आए आंधी तूफान के कारण यह घटना हुई। इसके चलते वाहन चालकों को अतिरिक्त तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी...
दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के धोबनाहरिनबहाल पंचायत के नवासर गांव में एक विशाल इमली पेड़ की डाली नवासर-नायाडीह सड़क पर गिर जाने से आवागमन बाधित हो गई है। ग्रामीण जिया मंडल, बिनोद हेम्ब्रम,राजधान आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते शनिवार देर शाम को आये आंधी तूफान के चपेट में आने से लुखाई मंडल के घर के सामने अवस्थित इमली पेड़ की एक डाली सड़क पर ही गिर गया है। पेड़ की डाली सड़क पर गिरे रहने से नायाडीह कैराबानी जाने वाले चार व दो पहिया वाहनों को हथियापथर होते हुए अतिरिक्त तीन किलोमीटर दूरी अधिक तय करने पड़ रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रसाशन से सड़क पर गिरे इमली पेड़ की डाली को हटवा कर आवागमन बहाल करने की मांग किया है। इस संबंध सी.आई. ई अरविंद कुमार से पुछेजाने पर बताया कि इसको लेकर अंचलाधिकारी से बात करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।