Hindi Newsदेश न्यूज़What TMC MP Saket Gokhale says in Rajya Sabha Home Minister Amit Shah got angry Further JP Nadda Kiren Rijiju also jumps

TMC सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि भड़क गए अमित शाह, नड्डा-रिजिजू सब कूद पड़े

गोखले ने चर्चा की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री के साथ-साथ भाजपा पर भी आक्षेप किया, जिसके बाद सदन के नेता जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और कुछ अन्य सदस्यों ने उनसे अपना बयान वापस लेने की मांग की।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
TMC सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि भड़क गए अमित शाह, नड्डा-रिजिजू सब कूद पड़े

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह के बारे में तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले द्वारा की गयी ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी पर सत्ता पक्ष की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने गोखले को आगाह किया और उनके शब्दों को सदन के रिकॉर्ड से हटा दिया। दरअसल, गृह मंत्रालय के कामकाज पर उच्च सदन में चर्चा के दौरान गोखले ने शाह पर टिप्पणी की कि वह उनके सवाल सुनकर डर गए हैं। इसके बाद, गृह मंत्री शाह ने आसन की अनुमति से हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘‘मैं किसी की कृपा से यहां नहीं आया। मैं सात बार चुनाव जीतकर आया हूं। एक विचारधारा का विरोध कर यहां नहीं घुस गया हूं। डरने का सवाल ही नहीं उठता।’’

गोखले ने चर्चा की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री के साथ-साथ भाजपा पर भी आक्षेप किया, जिसके बाद सदन के नेता जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और कुछ अन्य भाजपा सदस्यों ने उनसे अपना बयान वापस लेने की मांग की, लेकिन गोखले ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। नड्डा ने कहा कि गोखले की टिप्पणी असंसदीय और अपमानजनक है और अगर गोखले इसे वापस लेने से इनकार करते हैं तो सभापति को इसे रिकॉर्ड से हटा देना चाहिए।

गोखले की टिप्पणी रिकॉर्ड से हटाने की मांग

रिजिजू ने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी उचित नहीं थी और चर्चा के लिए यह सही माहौल नहीं बनाती। इस पर सभापति ने कहा कि गोखले को वरिष्ठ मंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था और कहा कि यह टिप्पणी रिकॉर्ड से हटा दी जानी चाहिए क्योंकि यह ‘व्यक्तिगत’ थी।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी से पहले अमित शाह का बिहार दौरा, चुनाव पर इसी महीने पटना में होगा मंथन
ये भी पढ़ें:'भारत के लिए प्यार हमें जोड़ता है'; अमित शाह ने 7 साल की गायिका को दिया गिटार
ये भी पढ़ें:मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम पर होटल में मौज, मीटिंग भी बुलाई; फर्जी कार्ड सीज
ये भी पढ़ें:बंगाल में OBC आरक्षण पर बवाल, SC पहुंची ममता सरकार, BJP ने उठाए सवाल

हर चीज का जवाब दिया जाएगा: अमित शाह

गोखले ने चर्चा की शुरुआत करते हुए आरोप लगाया कि सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार से जुड़े 6900 से अधिक मामले लंबित हैं। इस पर उन्हें टोकते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सदस्य को गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा शुरू करने के लिए कहा गया है किंतु उन्हें शायद यह नहीं मालूम कि सीबीआई या जिन एजेंसियां के बारे में वह चर्चा करना चाहते हैं, वे गृह मंत्रालय के तहत नहीं आती हैं। उन्होंने कहा कि यदि सदस्य को चर्चा का दायरा बढ़ाने की अनुमति दी जाती है तो वह भी अपने जवाब का दायरा बढ़ाएंगे और ‘हर चीज का जवाब दिया जाएगा।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें