Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Union Minister Amit Shah son Jay name use had fun in hotel called meeting fake ID card seized

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे जय के नाम पर होटल में मौज, हरिद्वार में बुलाई मीटिंग; फर्जी आईडी कार्ड भी सीज

  • पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा, जहां से उस व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। तब उसके खुद को फर्जी सचिव बताकर सुविधाओं का लाभ लेने का पता चला।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे जय के नाम पर होटल में मौज, हरिद्वार में बुलाई मीटिंग; फर्जी आईडी कार्ड भी सीज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का खुद को बेटा और आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताकर उत्तराखंड के हरिद्वार में होटल में ठहरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पांच दिन से होटल में रहकर सुविधाओं का लाभ ले रहा था और लोगों के साथ बैठक कर ठगी कर रहा था।

आरोपी के पास से फर्जी आई कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सोमवार को उत्तरी हरिद्वार में एआरटीओ चौक के पास के एक होटल के स्वागती विशाल पोखरियाल ने सूचना दी कि होटल में पांच मार्च से अमरिन्दर सिंह नाम का एक व्यक्ति खुद को आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बनकर रह रहा है।

बताया कि वह लोगों को यहां बुलाकर बैठकें कर रहा है और होटल की सुविधाएं ले रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा, जहां से उस व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। तब उसके खुद को फर्जी सचिव बताकर सुविधाओं का लाभ लेने का पता चला।

बताया कि होटल के स्वागती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी अमरिंदर सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढ़ी जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पास के बीसीसीआई का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है।

मुकदमे में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने की धाराएं बढ़ाई गई हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई वीरेंद्र चंद रमोला, खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी, एएसआई दीपक ध्यानी, कांस्टेबल राकेश नेगी, राहुल धनिक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें