Hindi Newsबिहार न्यूज़Amit Shah Bihar visit before PM Modi brainstorming on assembly elections in Patna this month

पीएम मोदी से पहले अमित शाह का बिहार दौरा, विधानसभा चुनाव पर इसी महीने पटना में मंथन

अमित शाह 29 मार्च की शाम को पटना आ सकते हैं। 30 मार्च को पटना में बिहार के बीजेपी नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे। शाह की एनडीए के शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी होगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 19 March 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी से पहले अमित शाह का बिहार दौरा, विधानसभा चुनाव पर इसी महीने पटना में मंथन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में 30 मार्च को अमित शाह पटना में बीजेपी नेताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर मंथन करने वाले हैं। बिहार दौरे में वे एनडीए के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बिहार के भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार शाह ने इसी महीने बिहार आने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। हालांकि संभावना है कि वे 29 मार्च की देर शाम में ही पटना पहुंच जाएंगे।

मंगलवार को दिल्ली दौरे पर गए बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने इस बाबत पार्टी के वरीय नेताओं से मुलाकात भी की थी। बता दें कि अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बिहार दौरा प्रस्तावित है। बीजेपी के नेता पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण, बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास समेत कई अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें:अप्रैल में फिर बिहार आएंगे पीएम मोदी! बिहटा एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास

हालांकि, अभी पीएम मोदी के दौरे की तारीख तय नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मंजूरी मिलने के बाद ही मोदी के बिहार दौरे की तिथि फाइनल की जाएगी। उनसे पहले अमित शाह का बिहार दौरा तय हो गया है। बताया जा रहा है कि शाह पटना में राज्य के बीजेपी नेताओं से मिलकर आगामी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति पर निर्देश देंगे। इसके साथ ही जेडीयू समेत अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से भी वे सीट शेयरिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें