West Bengal BJP leader body found hanging from tree demands CBI probe - India Hindi News बंगाल में पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव; पार्टी ने TMC पर लगाया आरोप, CBI जांच की मांग, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़West Bengal BJP leader body found hanging from tree demands CBI probe - India Hindi News

बंगाल में पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव; पार्टी ने TMC पर लगाया आरोप, CBI जांच की मांग

रिपोर्ट के मुताबिक, सुभदीप मिश्रा बीते 7 दिनों से अपना घर छोड़ कहीं और रह रहे थे। मगर, मंगलवार को वह घर लौटे थे। इसके बाद बुधवार की सुबह उनका शव पेड़ से लटका मिला, जहां कपड़े से हाथ बंधे थे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताWed, 8 Nov 2023 07:06 PM
share Share
Follow Us on
बंगाल में पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव; पार्टी ने TMC पर लगाया आरोप, CBI जांच की मांग

पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में बुधवार को भाजपा नेता का शव पेड़ से लटका मिला। बीजेपी ने पार्टी लीडर की हत्या का आरोप लगाया और इसके पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडो का हाथ बताया। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग गई है। मृतक की पहचान भाजपा नेता सुभदीप मिश्रा उर्फ ​​दीपू मिश्रा के तौर पर हुई जिनका शव निधिरामपुर गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला। इस साल की शुरुआत में वह भाजपा के टिकट पर पंचायत चुनाव लड़े थे। रिपोर्ट के मुताबिक सुभदीप मिश्रा बीते 7 दिनों से अपना घर छोड़कर कहीं और रह रहे थे। मगर, मंगलवार को वह घर लौटे थे। इसके बाद बुधवार की सुबह उनका शव पेड़ से लटका मिला, जहां कपड़े से हाथ बंधे थे। 
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुभदीप का किसी महिला से अफेयर चल रहा था। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता की हत्या के पीछे उसके परिवार वाले हो सकते हैं। पुलिस की टीम ने जब पूछताछ के लिए महिला को हिरासत में लेने की कोशिश की तो स्थानीय लोग विरोध पर उतर आए। उन्होंने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। दूसरी ओर, बीजेपी का आरोप है कि सुभदीप की मौत राजनीतिक हत्या हो सकती है। भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर कहा, 'TMC के गुंडों ने सुभदीप मिश्रा की हत्या की और उनके हाथ बांधकर शव को पेड़ से लटका दिया। यह मर्डर इसलिए किया गया क्योंकि टीएमसी के चोर और गुंडे उनकी बढ़ती लोकप्रियता व भ्रष्टाचार के खिलाफ रुख को पचा नहीं पाए।'

राजनीतिक आकाओं को खुश करने की कोशिश में पुलिस: भाजपा
शुभेंदु अधिकारी ने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को 'वर्दी में टीएमसी कैडर' बताया। अधिकारी ने कहा, 'मैं इस हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग करता हूं क्योंकि पुलिस अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ करेगी। साथ ही सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े दोषियों को बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी।' इस बीच, पुलिस ने उस महिला को पूछताछ के लिए थाने आने को कहा, जिस पर सुभदीप के साथ संबंध होने का संदेह है। हालांकि, यह महिला पुलिस स्टेशन जाएगा या फिर नहीं, इसे लेकर भी संदेह है क्योंकि स्थानीय लोग तो जांच के खिलाफ नजर आ रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।