Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLand Dispute Leads to Violent Clash in Haryana s Ward 7 Two Women Injured

सुपौल : भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो जख्मी

हरियाही वार्ड 7 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में विकास मित्र की पत्नी पूनम कुमारी और दूसरे पक्ष की ममता देवी घायल हो गईं। पूनम कुमारी की हालत गंभीर होने पर उसे हायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 6 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो जख्मी

निर्मली, एक संवाददाता। हरियाही वार्ड 7 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गया। जिसमें दोनों पक्ष से दो महिला जख्मी हो गई। एक महिला को निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि हरियाही वार्ड 7 निवासी विकास मित्र प्रकाश राम की पत्नी पूनम कुमारी एवं उदयनारायण मंडल के बीच बीते कई महीनों से भूमि विवाद चल रहा था। इसी दौरान दोनों पक्ष में गाली गलौज होने लगा। गाली गलौज होते ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में विकास मित्र की पत्नी पूनम देवी एवं दूसरे पक्ष से ममता देवी जख्मी हो गई। परिजनों के सहयोग से दोनों जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने पूनम कुमारी की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें