Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsCultural Fest at PM Shri Rajkiya Inter College Students Shine in Performances and Awards

वार्षिकोत्सव में दी शानदार प्रस्तुतियां

पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज बगवाड़ी के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि वीरा देवी ने अव्वल प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य जसवंती नेगी ने विद्यालय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 6 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में दी शानदार प्रस्तुतियां

पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज बगवाड़ी के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यकमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में स्कूल के वार्षिक गृह परीक्षाफल घोषित करते हुए अव्वल प्रतिभाएं पुरस्कृत की गई। स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष वीरा देवी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों को सुशिक्षित बनाने के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाते हैं। जो उनके व्यक्तित्व विकास में बहुत अहम होता है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित शिक्षकों व अभिभावकों के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी व जौनसारी लोकगीत, लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान विद्यालय के अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष पंकज रावत ने कहा कि विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातारण तैयार किए जाने में पीटीए हमेशा छात्रहित में खड़ा मिलेगा। प्रधानाचार्य जसवंती नेगी ने विद्यालय की उपलब्धियां सांझा की। बताया कि कक्षा 6 में हिमांशु, कक्षा 7 में सीता, कक्षा 8 में संजना, कक्षा 9 में शिप्रा, कक्षा 11 ए में राहुल सिंह और कक्षा 11 बी में आशीष सिंह नेगी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य नेगी ने बताया कि स्कूल के पूर्व छात्र मनोज सिंह को एलटी सहायक अध्यापक पद पर चयनित होने, एलटी शिक्षक प्रेम सिंह व जेई पद चयनित कुलदीप रावत को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान कैन्यूर अमर सिंह नेगी, पूर्व जिपं सदस्य विक्रम रावत ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन महेश उनियाल ने किया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष विक्रम सिंह, अजय मित्तल, मनोज राणा, शिव डोबरियाल, रजनी मंमगाई, पूजा डोभाल, राधा शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें